ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु का चुनावी रण : आम लोगों के बीच पहुंचे कमल हासन ने ऐसे मांगा समर्थन - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता हर जतन कर रहे हैं, ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कैसे पीछे रह सकते हैं. मक्कल नीथि मैयम के प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा में निकले, इस दौरान उन्होंने वोटरों को लुभाने के सभी जतन किए. तमाम राहगीरों से उन्होंने दुआ-सलाम की तो कुछ से हाथ भी मिलाया.

चुनाव प्रचार
चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 11:49 AM IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने अपने चुनावी क्षेत्र कोयंबटूर दक्षिण में मंगलवार तड़के चुनाव प्रचार शुरू किया और मतदाताओं से बातचीत की.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हासन ने सुबह की शुरुआत शहर के पॉश इलाके रेस कोर्स रोड पर रहने वालों से मुलाकात के साथ की. वहां उन्होंने सुबह की सैर और जॉगिंग करने वालों के साथ चर्चा की.

लोगों से मिलते कमल हासन

पढ़ें- दुष्कर्म और फोन टैपिंग मामलों पर भाजपा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

उसके बाद 66 वर्षीय अभिनेता रामनाथपुरम के एक जिम में गए जहां उन्होंने तमिलनाडु की परंपरागत लाठी भांजने की कला 'सिलमबट्टम' का प्रदर्शन किया. इस जिम की स्थापना फिल्म निर्माता दिवंगत सैंडो एमएमए चिन्नपा थेवर ने की है.

ऑटो में सफर करते कमल हासन
ऑटो में सफर करते कमल हासन

वहां से हासन टपरी (सड़क किनार बनी चाय की दुकान) पर पहुंचे, वहां लोगों की समस्याएं जानीं और समर्थन मांगा.

पढ़ें- भाजपा के विरोधियों ने भी माना असम में होगी भाजपा की जीत : देवेन्द्र फडणवीस

विभिन्न समुदाय के लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत वह उक्कदम स्थित मछली बाजार भी गए और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.

इस बीच, कोयंबटूर आभूषण निर्माण एसोसिएशन ने कमल हासन को एक ज्ञापन सौंप कर यहां स्वर्ण आभूषण पार्क की स्थापना सहित अन्य मांगें रखीं.

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने अपने चुनावी क्षेत्र कोयंबटूर दक्षिण में मंगलवार तड़के चुनाव प्रचार शुरू किया और मतदाताओं से बातचीत की.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हासन ने सुबह की शुरुआत शहर के पॉश इलाके रेस कोर्स रोड पर रहने वालों से मुलाकात के साथ की. वहां उन्होंने सुबह की सैर और जॉगिंग करने वालों के साथ चर्चा की.

लोगों से मिलते कमल हासन

पढ़ें- दुष्कर्म और फोन टैपिंग मामलों पर भाजपा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

उसके बाद 66 वर्षीय अभिनेता रामनाथपुरम के एक जिम में गए जहां उन्होंने तमिलनाडु की परंपरागत लाठी भांजने की कला 'सिलमबट्टम' का प्रदर्शन किया. इस जिम की स्थापना फिल्म निर्माता दिवंगत सैंडो एमएमए चिन्नपा थेवर ने की है.

ऑटो में सफर करते कमल हासन
ऑटो में सफर करते कमल हासन

वहां से हासन टपरी (सड़क किनार बनी चाय की दुकान) पर पहुंचे, वहां लोगों की समस्याएं जानीं और समर्थन मांगा.

पढ़ें- भाजपा के विरोधियों ने भी माना असम में होगी भाजपा की जीत : देवेन्द्र फडणवीस

विभिन्न समुदाय के लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत वह उक्कदम स्थित मछली बाजार भी गए और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.

इस बीच, कोयंबटूर आभूषण निर्माण एसोसिएशन ने कमल हासन को एक ज्ञापन सौंप कर यहां स्वर्ण आभूषण पार्क की स्थापना सहित अन्य मांगें रखीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.