भोपाल। उत्तर अफ्रीकी देश सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच गृहयुद्ध जारी है. जिसके चलते वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इस गृहयुद्ध ने भारत सरकार को अब एक नया सिरदर्द दे दिया है. इस लड़ाई में 3 हजार से ज्यादा भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का भी एक युवक सूडान में फंसा हुआ है, जिसके पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक मदद की गुहार लगाई है.
सूडान में फंसा भोपाल का कारोबारी: सूडान में चल रही लड़ाई के बीच बैरागढ़ का एक युवक भी यहां फंसा हुआ है. जयंत केवलानी कारोबार के लिए सूडान गया था, जिसके बाद वहां शुरू हुई गोलीबारी के बीच वे चार दीवारी में बंद हो गया है. ऐसे में उसके परिजन बेहद परेशान हैं. बुधवार को जयंत ने परिवार से बातचीत कर बताया कि बाहर बमबारी हो रही है, फ्लैट में 3 लोग हैं और वहां बिजली की सप्लाई भी नहीं हो रही है. खानपान का भी सामान खत्म हो गया है. ये सब जान इधर जयंत के पिता नरेंद्र केवलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा, वहां जितने भी भारतीय हैं उन्हें सकुशल भारत वापस लाया जाए.
ये भी खबरें पढ़ें... |
पिता ने पीएम-सीएम से लगाई मदद की गुहार: जयंत के सूडान में फंसने की खबर पर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह भगवान के सामने यही मनोकामना लेकर बैठी हैं कि उनका बेटा जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. जयंत की मां कहती हैं कि "बेटा सकुशल आ जाए बस यही सबसे बड़ा जीवन का उनके लिए उपहार होगा." वहीं जयंत के पिता नरेंद्र केवलानी कहते हैं कि "उनके बेटे को 20 अप्रैल को भारत वापस लौट आना था, लेकिन जब वापसी का दिन था तो 2 दिन पहले ही वहां युद्ध शुरू हो गया और हालात बिगड़ गए." जयंत के परिवार ने मदद की गुहार पीएमओ और सीएमओ को ट्वीट कर लगाई है, साथ ही गृह विभाग को भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.