ETV Bharat / bharat

कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

corona pandemic across the country
देशभर में कोरोना
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:45 AM IST

10:42 April 26

अमेरिका कोरोना महामारी में भारत को कर रहा सहयोग

अमेरिका ने भी कोरोना महमारी के इस घड़ी में भारत को सहयोग का वादा किया है. इसी क्रम में अमेरिका के JFK हवाई अड्डे पर एयर इंडिया द्वारा 318 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को दिल्ली ले जाने के लिए लोड किया गया है. 

07:07 April 26

दिल्ली में पीएम केयर्स कोष से आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे: सूत्र

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से दिल्ली में आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं. इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी. केंद्र सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि 17 मार्च को कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में एक संयंत्र स्थापित किया गया था जबकि चार अन्य संयंत्र 30 अप्रैल तक स्थापित होने की उम्मीद है, जिनमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल शामिल हैं.  सूत्रों ने दावा किया कि नवंबर 2020 के बाद से हर सप्ताह समीक्षा किए जाने के बावजूद दिल्ली सरकार की तरफ से इन स्थलों को तैयार करने में देरी हुई. 

वहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना में कथित तौर पर विफल रहने पर खुद की कमी को छुपाने के लिए गलत बयान देने का आरोप लगाया.

07:01 April 26

मध्य प्रदेश : सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित एक सरकारी अस्पताल से 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी करने के आरोप में अस्पताल के दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी की यह घटना बालाघाट जिला अस्पताल में हुई. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. 

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया कि बालाघाट जिला अस्पताल से डी-टाइप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों ओमप्रकाश बागड़े (31) एवं गोविंदा पंचेश्वर (25) को गिरफ्तार करके रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले दोनों आरोपी जिला अस्पताल के ही दैनिक वेतनभोगी कर्मी हैं. रोमड़े ने बताया कि उनके कब्जे से एक ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से अन्य ऑक्सीजन सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

रोमड़े ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. रोमड़े ने बताया कि जिला अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण लांजेवार ने घटना के बाद कोतवाली थाने में 20 सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि हालांकि, मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए रखे गए 25 सिलेंडर वार्डों से गायब हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. 

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और वे मरीजों की मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. कुमार ने कहा कि अस्पताल की तरफ से ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया जा रहा है जबकि प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति की जा रही है.

06:59 April 26

दिल्ली को आवश्यकता से कम ऑक्सीजन मिल रही: अधिकारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को उसकी आवश्यकता से काफी कम चिकित्सीय ऑक्सीजन प्राप्त हुई है. दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. इस मुद्दे पर जहां केंद्र और शहर की सरकार जुबानी जंग में उलझी है, वहीं शहर के अस्पतालों, खासकर निजी अस्पतालों को कोविड के गंभीर मरीजों के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. 

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का (ऑक्सीजन) कोटा प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 490 मीट्रिक टन कर दिया है, लेकिन हमें अभी पूरा कोटा नहीं मिला है. फिलहाल, हमें रोजाना 330-335 मीट्रिक टन की आपूर्ति मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को केंद्र से बहुत समर्थन मिल रहा है और दोनों ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या को हल करने के लिए उचित तरीके से समन्वय कर रहे हैं. केजरीवाल ने देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और टैंकरों से दिल्ली की मदद करने का आग्रह भी किया था.

06:57 April 26

मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं. मिश्रा ने यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने और इंतजामों की समीक्षा करते हुए यह बात कही. बैठक में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.

मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (एसएएफ), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित हैं. यह भी बताया गया कि जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोविड-19 के चलते मृत्यु हो गयी. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभी तक 11 प्रकरण दर्ज हुए है. इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जा रही है.

मिश्रा ने अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मिश्रा ने कहा कि ने प्रदेश के कई अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अभद्रता के मामलों पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी भी तरीके की अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें. उधर, रेवाड़ी में जान गंवाने वाले मरीजों के कुछ रिश्तेदारों ने कोविड अस्पताल की इमारत के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत का आरोप लगाया.

अस्पताल के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन मरीजों की मौत आईसीयू में जबकि एक मरीज की मौत वार्ड में हुई. हमारे पास ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति है. हम लगातार प्रशासन को इस बारे में बता रहे हैं.  उन्होंने कहा कि हम खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को दोबारा भरने के लिए वेंडर के पास भेज रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही हम अधिकारियों को बता रहे हैं कि हमारे पास अब सीमित ऑक्सीजन उपलब्ध है. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 300 चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है और अस्पताल में 114 कोविड मरीज भर्ती हैं. 

इस बीच, नारनौल के उपायुक्त और रेवाड़ी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी और चार मरीजों की मौत का आरोप लगाया है.

06:55 April 26

हरियाणा: ऑक्सीजन की कमी के चलते चार मरीजों की मौत

हरियाणा में रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू की है. इस बीच, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड-19 के चार मरीजों की मौत की रपटों के बीच जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, गुरुग्राम के अस्पताल के अधिकारियों ने इन रपटों का खंडन करते हुए कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे गंभीर रूप से बीमार थे.

06:53 April 26

भूटान से ऑक्सीजन का आयात करेगा असम

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश भूटान से ऑक्सीजन आयात करने के प्रबंध किये हैं. सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने दवा निर्माता सन फार्मा से उसके पलासबाड़ी संयंत्र में इसका उत्पादन बढ़ाकर 80 हजार शीशी प्रति सप्ताह करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के संबंध में हम आगे बढ़ रहे हैं. भूटान में नया ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है. आज हमने वहां से ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय लिया है.

06:53 April 26

दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र आज से होगा शुरू

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत आज से होगी. इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार निशुल्क होगा.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा. किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. 

इस बीच, आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने राधा स्वामी व्यास परिसर में बनाए गए कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बल एवं अन्य संगठनों के प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के दल से मुलाकात की जोकि इस केंद्र का संचालन करेंगे. कोविड देखभाल केंद्र को संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दोबारा शुरू किया जा रहा है. 

06:38 April 26

देशभर में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक उपकरणों की स्थिति

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए ब्रिटेन ने वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की है. इस मामले पर ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सहायता के लिए 600 मेडिकल उपकरण भारत भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक उपकरण रविवार को ही भारत रवाना किए जाएंगे और इनकी पहली खेप मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही अन्य उपकरणों की खेप भी इस सप्ताह के बाद दिल्ली पहुंचेगी. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के इस कठिन समय में हम मित्र एवं साझेदार की तरह भारत के साथ खड़े हैं. ब्रिटिश उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा कि इस घातक वायरस से लोगों का जीवन बचाने के प्रयास में सहयोग के तौर पर सैकड़ों वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण ब्रिटेन से भारत रवाना किए जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार की लाख कशिशों के बावजूद दिल्ली में कोरोना संकट बना हुआ है और पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है. ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है.अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं, जिसके चलते लॉकडाउन और आगे बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ऑक्सीजन संकट

ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल में कोरोना बेड्स कम किये जा रहे हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल  में पिछले 2 दिनों में 650 से घटाकर 350 बेड्स कर दिए गए हैं.दिल्ली कोरोना app पर भी बेड्स की संख्या घटा दी गयी है.

रिकॉर्ड मौत

शनिवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद लगातार अस्पताल प्रशासन सरकार से ऑक्सीजन की गुहार लगा रही है.  

गंगा राम अस्पताल को 5 टन ऑक्सीजन

इस बीच आज सुबह सर गंगाराम अस्पताल को 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई है, बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की ये खेप 11 से 12 घंटे तक ये खेप चलेगी.

पेंटामेड अस्पताल में ऑक्सीजन किल्लत

मॉडल टाउन के पेंटामेड अस्पताल के मैनेजर दीपक सेठी ने बताया कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन का प्रबंध नहीं हो रहा है. उन्होंने दिल्ली और केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की है. यहां मात्र कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

ऑक्सीजन शॉर्टेज पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली को कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन अलॉट किया गया है. अब राज्य सरकार को अस्पतालों को ऑक्सीजन का डिस्ट्रीब्यूट करना है.  

बत्रा हॉस्पिटल

वहीं बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कोर्ट के आदेश बाद भी मात्र 500 किलो ऑक्सीजन मिली, जो कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के हिसाब कुछ भी नहीं है.

हाई कोर्ट की फटकार

बता दें कि शुक्रवार शाम जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 21 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मंच गया था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए थे.

तारीख बताइए

शनिवार को चार अस्पतालों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार फटकार भी लगाई थी. हाई कोर्ट ने केंद्र से सख्त लहजे में कहा कि हम एक निश्चित तारीख चाहते हैं कि दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कब तक मिलना शुरू होगा.  

हकीकत!

बहरहाल, ऑक्सीजन आपातकाल से निपटने के लिए मोदी सरकार ने 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' शुरू की है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस यानी ऑक्सीजन टैंकर लेकर ट्रेनें वहां पहुंच रही हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना मिलिट्री स्टेशनों से ऑक्सीजन भी एयरलिफ्ट कर रही है. सरकार 50 हजार टन लिक्विड ऑक्सीजन के आयात की भी योजना बना रही है. सुनवाई और एक्शन के बीच फिलहाल हकीकत यही है कि विश्व के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देश में लोग ऑक्सीजन के बिना ही दम तोड़ रहे हैं.

10:42 April 26

अमेरिका कोरोना महामारी में भारत को कर रहा सहयोग

अमेरिका ने भी कोरोना महमारी के इस घड़ी में भारत को सहयोग का वादा किया है. इसी क्रम में अमेरिका के JFK हवाई अड्डे पर एयर इंडिया द्वारा 318 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को दिल्ली ले जाने के लिए लोड किया गया है. 

07:07 April 26

दिल्ली में पीएम केयर्स कोष से आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे: सूत्र

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से दिल्ली में आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं. इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी. केंद्र सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि 17 मार्च को कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में एक संयंत्र स्थापित किया गया था जबकि चार अन्य संयंत्र 30 अप्रैल तक स्थापित होने की उम्मीद है, जिनमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल शामिल हैं.  सूत्रों ने दावा किया कि नवंबर 2020 के बाद से हर सप्ताह समीक्षा किए जाने के बावजूद दिल्ली सरकार की तरफ से इन स्थलों को तैयार करने में देरी हुई. 

वहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना में कथित तौर पर विफल रहने पर खुद की कमी को छुपाने के लिए गलत बयान देने का आरोप लगाया.

07:01 April 26

मध्य प्रदेश : सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित एक सरकारी अस्पताल से 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी करने के आरोप में अस्पताल के दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी की यह घटना बालाघाट जिला अस्पताल में हुई. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. 

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया कि बालाघाट जिला अस्पताल से डी-टाइप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों ओमप्रकाश बागड़े (31) एवं गोविंदा पंचेश्वर (25) को गिरफ्तार करके रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले दोनों आरोपी जिला अस्पताल के ही दैनिक वेतनभोगी कर्मी हैं. रोमड़े ने बताया कि उनके कब्जे से एक ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से अन्य ऑक्सीजन सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

रोमड़े ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. रोमड़े ने बताया कि जिला अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण लांजेवार ने घटना के बाद कोतवाली थाने में 20 सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि हालांकि, मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए रखे गए 25 सिलेंडर वार्डों से गायब हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. 

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और वे मरीजों की मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. कुमार ने कहा कि अस्पताल की तरफ से ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया जा रहा है जबकि प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति की जा रही है.

06:59 April 26

दिल्ली को आवश्यकता से कम ऑक्सीजन मिल रही: अधिकारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को उसकी आवश्यकता से काफी कम चिकित्सीय ऑक्सीजन प्राप्त हुई है. दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. इस मुद्दे पर जहां केंद्र और शहर की सरकार जुबानी जंग में उलझी है, वहीं शहर के अस्पतालों, खासकर निजी अस्पतालों को कोविड के गंभीर मरीजों के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. 

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का (ऑक्सीजन) कोटा प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 490 मीट्रिक टन कर दिया है, लेकिन हमें अभी पूरा कोटा नहीं मिला है. फिलहाल, हमें रोजाना 330-335 मीट्रिक टन की आपूर्ति मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को केंद्र से बहुत समर्थन मिल रहा है और दोनों ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या को हल करने के लिए उचित तरीके से समन्वय कर रहे हैं. केजरीवाल ने देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और टैंकरों से दिल्ली की मदद करने का आग्रह भी किया था.

06:57 April 26

मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं. मिश्रा ने यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने और इंतजामों की समीक्षा करते हुए यह बात कही. बैठक में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.

मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल (एसएएफ), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित हैं. यह भी बताया गया कि जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोविड-19 के चलते मृत्यु हो गयी. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभी तक 11 प्रकरण दर्ज हुए है. इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जा रही है.

मिश्रा ने अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मिश्रा ने कहा कि ने प्रदेश के कई अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अभद्रता के मामलों पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी भी तरीके की अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें. उधर, रेवाड़ी में जान गंवाने वाले मरीजों के कुछ रिश्तेदारों ने कोविड अस्पताल की इमारत के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत का आरोप लगाया.

अस्पताल के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन मरीजों की मौत आईसीयू में जबकि एक मरीज की मौत वार्ड में हुई. हमारे पास ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति है. हम लगातार प्रशासन को इस बारे में बता रहे हैं.  उन्होंने कहा कि हम खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को दोबारा भरने के लिए वेंडर के पास भेज रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही हम अधिकारियों को बता रहे हैं कि हमारे पास अब सीमित ऑक्सीजन उपलब्ध है. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 300 चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है और अस्पताल में 114 कोविड मरीज भर्ती हैं. 

इस बीच, नारनौल के उपायुक्त और रेवाड़ी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी और चार मरीजों की मौत का आरोप लगाया है.

06:55 April 26

हरियाणा: ऑक्सीजन की कमी के चलते चार मरीजों की मौत

हरियाणा में रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू की है. इस बीच, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड-19 के चार मरीजों की मौत की रपटों के बीच जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, गुरुग्राम के अस्पताल के अधिकारियों ने इन रपटों का खंडन करते हुए कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे गंभीर रूप से बीमार थे.

06:53 April 26

भूटान से ऑक्सीजन का आयात करेगा असम

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश भूटान से ऑक्सीजन आयात करने के प्रबंध किये हैं. सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने दवा निर्माता सन फार्मा से उसके पलासबाड़ी संयंत्र में इसका उत्पादन बढ़ाकर 80 हजार शीशी प्रति सप्ताह करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के संबंध में हम आगे बढ़ रहे हैं. भूटान में नया ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है. आज हमने वहां से ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय लिया है.

06:53 April 26

दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र आज से होगा शुरू

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत आज से होगी. इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार निशुल्क होगा.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा. किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. 

इस बीच, आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने राधा स्वामी व्यास परिसर में बनाए गए कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बल एवं अन्य संगठनों के प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के दल से मुलाकात की जोकि इस केंद्र का संचालन करेंगे. कोविड देखभाल केंद्र को संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दोबारा शुरू किया जा रहा है. 

06:38 April 26

देशभर में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक उपकरणों की स्थिति

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए ब्रिटेन ने वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की है. इस मामले पर ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सहायता के लिए 600 मेडिकल उपकरण भारत भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक उपकरण रविवार को ही भारत रवाना किए जाएंगे और इनकी पहली खेप मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही अन्य उपकरणों की खेप भी इस सप्ताह के बाद दिल्ली पहुंचेगी. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के इस कठिन समय में हम मित्र एवं साझेदार की तरह भारत के साथ खड़े हैं. ब्रिटिश उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा कि इस घातक वायरस से लोगों का जीवन बचाने के प्रयास में सहयोग के तौर पर सैकड़ों वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण ब्रिटेन से भारत रवाना किए जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार की लाख कशिशों के बावजूद दिल्ली में कोरोना संकट बना हुआ है और पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है. ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है.अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं, जिसके चलते लॉकडाउन और आगे बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ऑक्सीजन संकट

ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल में कोरोना बेड्स कम किये जा रहे हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल  में पिछले 2 दिनों में 650 से घटाकर 350 बेड्स कर दिए गए हैं.दिल्ली कोरोना app पर भी बेड्स की संख्या घटा दी गयी है.

रिकॉर्ड मौत

शनिवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद लगातार अस्पताल प्रशासन सरकार से ऑक्सीजन की गुहार लगा रही है.  

गंगा राम अस्पताल को 5 टन ऑक्सीजन

इस बीच आज सुबह सर गंगाराम अस्पताल को 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई है, बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की ये खेप 11 से 12 घंटे तक ये खेप चलेगी.

पेंटामेड अस्पताल में ऑक्सीजन किल्लत

मॉडल टाउन के पेंटामेड अस्पताल के मैनेजर दीपक सेठी ने बताया कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन का प्रबंध नहीं हो रहा है. उन्होंने दिल्ली और केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की है. यहां मात्र कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

ऑक्सीजन शॉर्टेज पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली को कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन अलॉट किया गया है. अब राज्य सरकार को अस्पतालों को ऑक्सीजन का डिस्ट्रीब्यूट करना है.  

बत्रा हॉस्पिटल

वहीं बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कोर्ट के आदेश बाद भी मात्र 500 किलो ऑक्सीजन मिली, जो कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के हिसाब कुछ भी नहीं है.

हाई कोर्ट की फटकार

बता दें कि शुक्रवार शाम जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 21 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मंच गया था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए थे.

तारीख बताइए

शनिवार को चार अस्पतालों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार फटकार भी लगाई थी. हाई कोर्ट ने केंद्र से सख्त लहजे में कहा कि हम एक निश्चित तारीख चाहते हैं कि दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कब तक मिलना शुरू होगा.  

हकीकत!

बहरहाल, ऑक्सीजन आपातकाल से निपटने के लिए मोदी सरकार ने 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' शुरू की है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस यानी ऑक्सीजन टैंकर लेकर ट्रेनें वहां पहुंच रही हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना मिलिट्री स्टेशनों से ऑक्सीजन भी एयरलिफ्ट कर रही है. सरकार 50 हजार टन लिक्विड ऑक्सीजन के आयात की भी योजना बना रही है. सुनवाई और एक्शन के बीच फिलहाल हकीकत यही है कि विश्व के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देश में लोग ऑक्सीजन के बिना ही दम तोड़ रहे हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.