ETV Bharat / bharat

भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे श्रीलंकाई विदेश मंत्री, जयशंकर संग करेंगे वार्ता

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस (Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris) आठ फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता में मछुआरों का विवादास्पद मुद्दा भी उठने की संभावना है.

Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris
श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पेइरिस
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस (Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris) रविवार को भारत पहुंचे. विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs India S Jaishankar) अपने श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पेइरिस (Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris) के साथ सोमवार को व्यापक वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पेइरिस छह से आठ फरवरी तक भारत की यात्रा कर रहे हैं. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता में मछुआरों का विवादास्पद मुद्दा भी उठने की संभावना है. मंत्रालय के मुताबिक, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला भी सोमवार को पेइरिस से मिलेंगे.

उल्लेखीय है कि भारत ने बुधवार को श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में मदद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान की. श्रीलंका विदेशी मुद्रा की अत्यधिक कमी और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.

भारत सरकार कच्चातीवु उत्सव में मछुआरों की भागीदारी पर श्रीलंका से चर्चा करे : स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से श्रीलंका सरकार के साथ कच्चाथीवु में सेंट एंटनी चर्च में वार्षिक उत्सव में तमिलनाडु के मछुआरों की भागीदारी पर चर्चा करने का आग्रह किया है. उन्होंने श्रीलंका सरकार द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को उत्सव में भाग लेने से मना करने पर चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम तौर पर फरवरी और मार्च में तमिलनाडु सरकार राज्य के मछुआरा समुदाय के भक्तों को कच्चातीवु स्थित सेंट एंटनी के चर्च के वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए सभी सुविधाएं दिया करती थी. हालांकि, कुछ कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका सरकार ने इस साल भक्तों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- श्रीलंका ऊर्जा संकट से निपटने के लिए इंडियन ऑयल से ईंधन खरीदेगा

नई दिल्ली : श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस (Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris) रविवार को भारत पहुंचे. विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs India S Jaishankar) अपने श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पेइरिस (Minister of External Affairs Srilanka G L Peiris) के साथ सोमवार को व्यापक वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पेइरिस छह से आठ फरवरी तक भारत की यात्रा कर रहे हैं. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता में मछुआरों का विवादास्पद मुद्दा भी उठने की संभावना है. मंत्रालय के मुताबिक, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला भी सोमवार को पेइरिस से मिलेंगे.

उल्लेखीय है कि भारत ने बुधवार को श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में मदद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान की. श्रीलंका विदेशी मुद्रा की अत्यधिक कमी और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.

भारत सरकार कच्चातीवु उत्सव में मछुआरों की भागीदारी पर श्रीलंका से चर्चा करे : स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से श्रीलंका सरकार के साथ कच्चाथीवु में सेंट एंटनी चर्च में वार्षिक उत्सव में तमिलनाडु के मछुआरों की भागीदारी पर चर्चा करने का आग्रह किया है. उन्होंने श्रीलंका सरकार द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को उत्सव में भाग लेने से मना करने पर चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम तौर पर फरवरी और मार्च में तमिलनाडु सरकार राज्य के मछुआरा समुदाय के भक्तों को कच्चातीवु स्थित सेंट एंटनी के चर्च के वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए सभी सुविधाएं दिया करती थी. हालांकि, कुछ कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका सरकार ने इस साल भक्तों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- श्रीलंका ऊर्जा संकट से निपटने के लिए इंडियन ऑयल से ईंधन खरीदेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.