ETV Bharat / bharat

आम चुनने गई छह साल की बच्ची की आठ और 10 साल की बहनों ने की हत्या

झारखंड में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाग में आम चुनने गई छह साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. आरोप दो बहनों पर है, जिनकी उम्र महज आठ और 10 साल है. दोनों बहनें आम के पेड़ की रखवाली कर रही थीं.

छह साल की बच्ची की हत्या
छह साल की बच्ची की हत्या
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:49 AM IST

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना के पाकुआबेड़ा गांव में गुरुवार की शाम आम चुनने आई एक छह वर्षीय बच्ची की आम की रखवाली कर रही क्रमश: आठ एवं 10 वर्ष की दो सगी बहनों ने कथित रूप से गले में गमछे का फंदा लगाकर हत्या कर दी.

चाईबासा के सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गांव के लोमगा बोदरा की दोनों लड़कियां आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी, इसी बीच छह वर्षीय बच्ची भी वहां आम बीनने के लिए पहुंच गई.

गमछे से गला घोंट दिया

उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक इससे नाराज आम की रखवाली कर रही दोनों बच्चियों ने गमछे से छह वर्षीय बच्ची का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- एअर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से हुई मौत

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस दोनों बच्चियों को थाना ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है‌. मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची की हत्या कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना के पाकुआबेड़ा गांव में गुरुवार की शाम आम चुनने आई एक छह वर्षीय बच्ची की आम की रखवाली कर रही क्रमश: आठ एवं 10 वर्ष की दो सगी बहनों ने कथित रूप से गले में गमछे का फंदा लगाकर हत्या कर दी.

चाईबासा के सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गांव के लोमगा बोदरा की दोनों लड़कियां आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी, इसी बीच छह वर्षीय बच्ची भी वहां आम बीनने के लिए पहुंच गई.

गमछे से गला घोंट दिया

उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक इससे नाराज आम की रखवाली कर रही दोनों बच्चियों ने गमछे से छह वर्षीय बच्ची का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- एअर इंडिया के पांच वरिष्ठ पायलटों की मई में कोविड से हुई मौत

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस दोनों बच्चियों को थाना ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है‌. मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची की हत्या कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.