उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विधवा महिला को करीब 12 से अधिक महिलाओं ने प्रेम-प्रसंग के शक में अर्धनग्न कर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला उदयपुर के देवला इलाके का बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना की सूचना पर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी भूषण यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को अपने साथ लेकर उदयपुर आए. पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है. इसमें महिला के किसी तरह की गंभीर चोट नहीं मिली है.
उदयपुर के एसपी भूषण यादव ने बताया कि इस प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की एक टीम आरोपियों के गांव भेजी गई थी, जहां से जिस महिला को अपने पति के प्रेम प्रसंग की आशंका थी उस महिला के साथ दो भाई व एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और नाम भी सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि महिला की हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है.
पीड़िता सिलाई का काम करती है. करीब 1 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो चुकी है. भीमाना की रहने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाएं पीड़िता की दुकान पर पहुंचीं और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सिर के बाल काट दिए. उसके बाद विधवा महिला को अर्धनग्न कर बीच बाजार दौड़ाया. इस दौरान पीड़िता का बेटा रो-रोकर चिल्लाता रहा, लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं का दिल नहीं पसीजा. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की काफी कोशिश की, लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं ने उनको भी डरा-धमका कर भगा दिया.
पढे़ं : Suicide in Barmer: दो साल की मासूम के साथ देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की चर्चा
बता दें कि घटना गुरुवार की बताई जा रही है, लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में पुलिस की टीम महिला के घर पहुंची और पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि इस मामले में IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.