जयपुर. आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की एक युवती ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवती ने ख्याली के खिलाफ होटल बुलाकर रेप करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है. युवती का आरोप है कि फिल्मों में काम दिलाने की बात कहकर ख्याली ने उसका फायदा उठाया और विरोध करने पर धमकी भी दी.
मानसरोवर थाना अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी एक युवती ने थाने में शिकायत दी है. शिकायत में उसने मशहूर कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी के नेता ख्याली के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर आप नेता और कॉमेडियन ख्याली ने उसे होटल में बुलाया और फिर बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो ख्याली ने धमकी भी दी और होटल से चला गया. ख्याली टीवी के मशहूर कॉमेडियन हैं और पिछले दिनों उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी.
पढ़ें. Rape in Barmer: युवती का अपरहण के बाद रेप, मामा के घर से लौट रही थी
सहेली के साथ भी अश्लीलता करने का आरोप
ख्याली पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने उसकी सहेली के साथ भी अश्लीलता करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि ख्याली ने उसकी सहेली के साथ भी गंदी हरकत की थी. पुलिस का कहना है कि युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.