अमृतसर : गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) की बुधवार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला लग रहा है. गोपी घनश्यामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला जरनैल सिंह जमानत पर था. मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. हालांकि घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को लेकर एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि सठियाला में आज चार लोगों ने एक जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज सहित चार प्राथमिकी दर्ज हैं.
-
Punjab | One Jarnail Singh was shot dead by four persons in Sathiala today. The culprits have been identified and their arrest will be made soon. There are four FIRs against him including charges of attempt to murder and case registered under the Arms Act: Satinder Singh, SSP… pic.twitter.com/L8BBuWQ48U
— ANI (@ANI) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Punjab | One Jarnail Singh was shot dead by four persons in Sathiala today. The culprits have been identified and their arrest will be made soon. There are four FIRs against him including charges of attempt to murder and case registered under the Arms Act: Satinder Singh, SSP… pic.twitter.com/L8BBuWQ48U
— ANI (@ANI) May 24, 2023Punjab | One Jarnail Singh was shot dead by four persons in Sathiala today. The culprits have been identified and their arrest will be made soon. There are four FIRs against him including charges of attempt to murder and case registered under the Arms Act: Satinder Singh, SSP… pic.twitter.com/L8BBuWQ48U
— ANI (@ANI) May 24, 2023
बताया जाता है कि हथियारबंद हमलावरों ने जरनैल सिंह पर 24 से 25 गोलियां चलाईं, इससे जनरैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जनरैल का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग जनरैल सिंह पर गोलियां चलाते हुए साफ दिखाई पड़ रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. इस संबंध में डीएसपी हरकिशन सिंह ने बताया कि एक कार में सवार चार लोगों ने घर में आकर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जनरैल के एक साथी को गोली लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि गैंस्टर जरनैल सिंह दिल्ली और हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित था. उस पर एक लाख का इनाम था. इतना ही नहीं जनरैल सिंह 2016 में हरियाणा में अपने सहयोगी जितेन्द्र उर्फ गोगी के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. 2017 में पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद कर जितेंद्र उर्फ गोगी को तो मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया मगर उस वक्त जरनैल सिंह भागने में सफल रहा था.
ये भी पढ़ें - Bihar Crime: 9 साल की बच्ची के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, बड़ी बहन और चाची ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश
(इनपुट-एजेंसी)