ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ की चर्चा - कांग्रेस उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी

इसके पूर्व शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने करीब 11 घंटे कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें जोनवार कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई. कल पूर्वांचल जोन के कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी मिलीं तो शनिवार को आज पश्चिमांचल जोन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 4:30 PM IST

लखनऊ : केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के मुद्दे पर शनिवार को कांग्रेस की बैठक में चर्चा हुई. पार्टी द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के मुद्दे पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा हुई. बयान के अनुसार, वाद्रा हर गांव की रिपोर्ट मांग रही हैं और उस पर चर्चा कर रही हैं.

बयान में कहा गया है कि प्रियंका ने बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के हजारों किसान रविवार (पांच सितंबर) को मुजफ्फरनगर में 'किसान महापंचायत' के लिए इकट्ठा हुए थे. इसका आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा मुजफ्फरनगर के सरकारी इंटर कॉलेज मैदान में केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में किया गया था.

कांग्रेस की आज हुई बैठक में प्रदेश के रूहेलखंड क्षेत्र के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि ना केवल पार्टी बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी एक मजबूत संगठन की जरूरत है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान चौबीसों घंटे काम करने का आग्रह किया.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में गांवों और कस्बों से 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने का फैसला शुक्रवार को किया था.

कांग्रेस के अनुसार, पार्टी सदस्यों के साथ प्रियंका की बैठक में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभाएंगे' नाम से यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. गांवों, कस्बों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में 12,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

यूपी यात्रा के दौरान प्रियंका बरेली, मिर्जापुर मुरादाबाद व अवध जोन के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. इसके अलावा प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम जो प्रदेशभर में चला, उसे लेकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़ें : बन गई बात, इन शर्तों के साथ बनी सहमति, खत्म हुआ किसानों का धरना

इसमें दो लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसे पूरा करने के लिए भी विचार-विमर्श करेंगी. इसके अलावा व्यापारियों से भी प्रियंका गांधी की मुलाकात होनी है. बताया जा रहा है कि 150 व्यापारियों को बुलाया गया है.

कल रायबरेली जाएंगी प्रियंका गांधी
दो दिन के लखनऊ दौरे के बाद 12 सितंबर को प्रियंका गांधी का रायबरेली कार्यक्रम तय हो गया है. रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और रात में रायबरेली में ही उनके रुकने का कार्यक्रम है.

लखनऊ : केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के मुद्दे पर शनिवार को कांग्रेस की बैठक में चर्चा हुई. पार्टी द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के मुद्दे पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा हुई. बयान के अनुसार, वाद्रा हर गांव की रिपोर्ट मांग रही हैं और उस पर चर्चा कर रही हैं.

बयान में कहा गया है कि प्रियंका ने बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के हजारों किसान रविवार (पांच सितंबर) को मुजफ्फरनगर में 'किसान महापंचायत' के लिए इकट्ठा हुए थे. इसका आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा मुजफ्फरनगर के सरकारी इंटर कॉलेज मैदान में केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में किया गया था.

कांग्रेस की आज हुई बैठक में प्रदेश के रूहेलखंड क्षेत्र के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि ना केवल पार्टी बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी एक मजबूत संगठन की जरूरत है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान चौबीसों घंटे काम करने का आग्रह किया.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में गांवों और कस्बों से 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने का फैसला शुक्रवार को किया था.

कांग्रेस के अनुसार, पार्टी सदस्यों के साथ प्रियंका की बैठक में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभाएंगे' नाम से यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. गांवों, कस्बों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में 12,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

यूपी यात्रा के दौरान प्रियंका बरेली, मिर्जापुर मुरादाबाद व अवध जोन के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. इसके अलावा प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम जो प्रदेशभर में चला, उसे लेकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़ें : बन गई बात, इन शर्तों के साथ बनी सहमति, खत्म हुआ किसानों का धरना

इसमें दो लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसे पूरा करने के लिए भी विचार-विमर्श करेंगी. इसके अलावा व्यापारियों से भी प्रियंका गांधी की मुलाकात होनी है. बताया जा रहा है कि 150 व्यापारियों को बुलाया गया है.

कल रायबरेली जाएंगी प्रियंका गांधी
दो दिन के लखनऊ दौरे के बाद 12 सितंबर को प्रियंका गांधी का रायबरेली कार्यक्रम तय हो गया है. रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और रात में रायबरेली में ही उनके रुकने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.