ETV Bharat / bharat

आदिवासियों के मंच से धर्मांतरण के खिलाफ CM का ऐलान, बोले- MP में नहीं चलेगा ये कुचक्र

शहडोल में आज राष्ट्रपति ने पेसा एक्ट लागू किया (pesa act in mp). वहीं इस दौरान सीएम, राज्यपाल सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही. सीएम ने शहडोल में सभा को संबोधित किया. सीएम ने सभी को पेसा एक्ट के प्रावधान के बारे में बताया. उन्हें जमीन, जंगल और जल के अधिकार की जानकारी दी (cm shivraj address sabha).

cm shivraj visit shahdol
पेसा एक्ट एमपी में लागू
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:04 PM IST

शहडोल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रपति ने पेसा एक्ट लागू किया (pesa act in mp). वहीं इस दौरान सीएम शिवराज, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. सीएम ने शहडोल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह पेसा कानून किसी के खिलाफ नहीं है (cm shivraj address sabha). सीएम ने कहा ये एक्ट गांवों में आदिवासियों इलाकों में लागू होगा.

पेसा एक्ट एमपी में लागू

जमीन-जंगल-जल का अधिकार: सीएम शिवराज ने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ हम प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि जमीन, जंगल, जल और ये खदाने भगवान ने सभी के लिए बराबर बनाई है. पेसा कानून जमीन, जल और जंगल का अधिकार आदिवासियों को देने वाला है (cm statement on pesa act). अब हर साल गांव की जमीन, खसरे की नकल, गांव का नक्शा पटवारी को ग्रामसभा में लाकर दिखाई पड़ेगी, जिससे जमीन की कोई हेराफेरा नहीं होनी चाहिए. वहीं राजस्व के नक्शे में नाम की गलती होने पर उसे ठीक किया जाएगा. अब किसी प्रोजेक्ट या बांध के लिए ग्रामसभा की सहमति के बिना किसी की जमीन नहीं ली जाएगी.

  • सामाजिक समरसता के साथ हम पेसा कानून के नियम लागू कर रहे हैं।

    शहडोल में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी व @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में #JanjatiyaGauravDivas पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में सहभागिता की। https://t.co/NuIErqxiUy https://t.co/L9vIafUxSV pic.twitter.com/MZKgJp6vjN

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

President ने MP में लागू किया PESA एक्ट, आदिवासियों को मिलेगा जल-जंगल-जमीन का हक

एमपी में नहीं चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई लोग लालच में छल-कपट से आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं, उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे (cm statement on conversion). छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हम नहीं होंगे देंगे. उन्होंने कहा कि अगर यह पता चलता है कि किसी ने छल से जमीन नाम करवा ली है, तो ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी. सीएम ने कहा कि ग्रामसभा गांव में तालाबों का प्रबंध करेगी. जिससे किसी को पानी की समस्या न हो. पानी, सिंघाड़े और मछली पालन ये सरकार नहीं ग्रामसभा तय करेगी.

शहडोल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रपति ने पेसा एक्ट लागू किया (pesa act in mp). वहीं इस दौरान सीएम शिवराज, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. सीएम ने शहडोल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह पेसा कानून किसी के खिलाफ नहीं है (cm shivraj address sabha). सीएम ने कहा ये एक्ट गांवों में आदिवासियों इलाकों में लागू होगा.

पेसा एक्ट एमपी में लागू

जमीन-जंगल-जल का अधिकार: सीएम शिवराज ने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ हम प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि जमीन, जंगल, जल और ये खदाने भगवान ने सभी के लिए बराबर बनाई है. पेसा कानून जमीन, जल और जंगल का अधिकार आदिवासियों को देने वाला है (cm statement on pesa act). अब हर साल गांव की जमीन, खसरे की नकल, गांव का नक्शा पटवारी को ग्रामसभा में लाकर दिखाई पड़ेगी, जिससे जमीन की कोई हेराफेरा नहीं होनी चाहिए. वहीं राजस्व के नक्शे में नाम की गलती होने पर उसे ठीक किया जाएगा. अब किसी प्रोजेक्ट या बांध के लिए ग्रामसभा की सहमति के बिना किसी की जमीन नहीं ली जाएगी.

  • सामाजिक समरसता के साथ हम पेसा कानून के नियम लागू कर रहे हैं।

    शहडोल में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी व @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में #JanjatiyaGauravDivas पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में सहभागिता की। https://t.co/NuIErqxiUy https://t.co/L9vIafUxSV pic.twitter.com/MZKgJp6vjN

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

President ने MP में लागू किया PESA एक्ट, आदिवासियों को मिलेगा जल-जंगल-जमीन का हक

एमपी में नहीं चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई लोग लालच में छल-कपट से आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं, उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे (cm statement on conversion). छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हम नहीं होंगे देंगे. उन्होंने कहा कि अगर यह पता चलता है कि किसी ने छल से जमीन नाम करवा ली है, तो ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी. सीएम ने कहा कि ग्रामसभा गांव में तालाबों का प्रबंध करेगी. जिससे किसी को पानी की समस्या न हो. पानी, सिंघाड़े और मछली पालन ये सरकार नहीं ग्रामसभा तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.