ETV Bharat / bharat

दुल्हन कर रही अस्पताल के बेड से ससुराल जाने का इंतजार

आरती मौर्या प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती हैं. वह अपनी जिंदगी के जब सबसे मुश्किल दौर में थीं, तब भी उनके पति ने उनका साथ नहीं छोड़ा, लेकिन आरती का यही सवाल है कि वह अपने ससुराल कब जा सकेंगीं. देखिए खास रिपोर्ट...

prayagraj bride-aarti-maurya
prayagraj bride-aarti-maurya
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:40 PM IST

प्रयागराज : मायके से विदा होकर दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है, लेकिन आरती के पति अवधेश ने उसे ससुराल न ले जाकर अस्पताल पहुंचा दिया. अब आरती को अपने ससुराल जाने का इंतजार है.

प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले अवधेश और आरती की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. अस्पताल में भर्ती आरती को इंतजार है कि वह कब अपने ससुराल जाएगी. अस्पताल के बिस्तर पर पड़े-पड़े कई बार उसकी हिम्मत जवाब दे जाती है, लेकिन फिर अपनों का सहारा उसे हौसला देता है.

कब खत्म होगा इंतजार.

8 दिसंबर को आरती मौर्या की शादी थी. सब बेहद खुश थे, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. बारात वाले दिन ही आरती एक बच्चे को बचाने के दौरान खुद छत से गिर गई. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. हालांकि, आरती के मुश्किल वक्त में भी अवधेश ने उसका हाथ नहीं छोड़ा और तय वक्त पर ही दोनों की शादी हुई. शादी के बाद अवधेश खुद आरती को लेकर अस्पताल पहुंचा, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. अब आरती अस्पताल में बेड पर पड़ी है और उसके पिता को इंतजार है कि वह अपने हाथों से अपनी बेटी को ससुराल विदा करें.

हादसे के बाद आरती के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया. उसकी कमर के नीचे का हिस्सा भी काम नहीं कर रहा. आरती का मन भी सबकी तरह विदा होकर अपने ससुराल जाने का करता है. उसने भी अपनी आंखों में कई सपने सजाए थे. ससुराल जाकर एक नई जिंदगी का ख्वाब देखा था, लेकिन हालात ने उसे मजबूर कर दिया है.

पढ़ें- सात फेरे लेने के 8 घंटे पहले दुल्हन हुई अपंग, दूल्हे ने नहीं छोड़ा हाथ

कई बार उसकी हिम्मत टूट जाती है और आंखें नम हो जाती हैं, लेकिन सिवाय इंतजार के फिलहाल वह कुछ नहीं कर सकती. आरती के रंगीन ख्वाब जब बिखरने लगते हैं तब उसका पति अवधेश उसे दिलासा देता है और कहता है कि सब ठीक हो जाएगा. पति का साथ आरती के हौसले को बढ़ाता है.

आरती का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि आरती को अपने पैरों पर खड़ा होने में 6 महीने से लेकर सालभर का वक्त लग सकता है. उनकी टीम पूरी मेहनत कर रही है.

अस्पताल में भर्ती हुए आरती को करीब दो हफ्ते हो रहे हैं. आरती को अपने ससुराल जाने में अभी लंबा वक्त लगेगा. लेकिन उसकी आंखों में पति के जगाए उम्मीदों की रोशनी है. उसे उम्मीद है कि उसके पति और परिवार वालों की दुआएं बेकार नहीं जाएंगी और वह एक बार फिर से अपने पैरों पर चलकर अपने ससुराल जाएगी.

प्रयागराज : मायके से विदा होकर दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है, लेकिन आरती के पति अवधेश ने उसे ससुराल न ले जाकर अस्पताल पहुंचा दिया. अब आरती को अपने ससुराल जाने का इंतजार है.

प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले अवधेश और आरती की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. अस्पताल में भर्ती आरती को इंतजार है कि वह कब अपने ससुराल जाएगी. अस्पताल के बिस्तर पर पड़े-पड़े कई बार उसकी हिम्मत जवाब दे जाती है, लेकिन फिर अपनों का सहारा उसे हौसला देता है.

कब खत्म होगा इंतजार.

8 दिसंबर को आरती मौर्या की शादी थी. सब बेहद खुश थे, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. बारात वाले दिन ही आरती एक बच्चे को बचाने के दौरान खुद छत से गिर गई. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. हालांकि, आरती के मुश्किल वक्त में भी अवधेश ने उसका हाथ नहीं छोड़ा और तय वक्त पर ही दोनों की शादी हुई. शादी के बाद अवधेश खुद आरती को लेकर अस्पताल पहुंचा, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. अब आरती अस्पताल में बेड पर पड़ी है और उसके पिता को इंतजार है कि वह अपने हाथों से अपनी बेटी को ससुराल विदा करें.

हादसे के बाद आरती के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया. उसकी कमर के नीचे का हिस्सा भी काम नहीं कर रहा. आरती का मन भी सबकी तरह विदा होकर अपने ससुराल जाने का करता है. उसने भी अपनी आंखों में कई सपने सजाए थे. ससुराल जाकर एक नई जिंदगी का ख्वाब देखा था, लेकिन हालात ने उसे मजबूर कर दिया है.

पढ़ें- सात फेरे लेने के 8 घंटे पहले दुल्हन हुई अपंग, दूल्हे ने नहीं छोड़ा हाथ

कई बार उसकी हिम्मत टूट जाती है और आंखें नम हो जाती हैं, लेकिन सिवाय इंतजार के फिलहाल वह कुछ नहीं कर सकती. आरती के रंगीन ख्वाब जब बिखरने लगते हैं तब उसका पति अवधेश उसे दिलासा देता है और कहता है कि सब ठीक हो जाएगा. पति का साथ आरती के हौसले को बढ़ाता है.

आरती का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि आरती को अपने पैरों पर खड़ा होने में 6 महीने से लेकर सालभर का वक्त लग सकता है. उनकी टीम पूरी मेहनत कर रही है.

अस्पताल में भर्ती हुए आरती को करीब दो हफ्ते हो रहे हैं. आरती को अपने ससुराल जाने में अभी लंबा वक्त लगेगा. लेकिन उसकी आंखों में पति के जगाए उम्मीदों की रोशनी है. उसे उम्मीद है कि उसके पति और परिवार वालों की दुआएं बेकार नहीं जाएंगी और वह एक बार फिर से अपने पैरों पर चलकर अपने ससुराल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.