संभलः जिले में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. स्नैपचैट के जरिए महाराष्ट्र के युवक ने यूपी के संभल जिले में रहने वाली किशोरी से दोस्ती की. इसके बाद संभल पहुंचकर युवक ने किशोरी का धर्मांतरण कराने की कोशिश की. लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है. थाना पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी सहेली के साथ विकासनगर में अपने चाचा के घर पहुंची. किशोरी के साथ में एक युवक भी था. किशोरी ने युवक का नाम मनोज ठाकुर बताते हुए सहेली का भाई बताया. किशोरी ने चाचा से युवक को पढ़ाई के लिए घर किराए पर देने की बात कही. इसके बाद किशोरी के चाचा को युवक की हरकतें देख कुछ शक हुआ तो उन्होंने युवक से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान जब उन्होंने युवक से उसका आधार कार्ड मांगा तो वह सकपका गया, लेकिन जैसे ही उन्होंने युवक का आधार कार्ड देखा तो उसकी हकीकत खुलकर सामने आ गई. आधार कार्ड में युवक का नाम सद्दाम निवासी सोपारा ईस्ट महाराष्ट्र लिखा था. नाम बदलकर यहां पहुंचे युवक को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने युवक को चंदौसी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी स्नैपचैट के जरिए किशोरी से जान पहचान हुई थी. वह उसे अपनी बहन मानता है और उससे मिलने आया था. वहीं, आरोपी के बैग से एक बुर्का भी मिला है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक बालिका के परिजनों द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र के एक युवक द्वारा अपना नाम और वास्तविक पहचान छुपाते हुए बालिका से चैट की और धर्मांतरण करने की कोशिश की गई. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः जौनपुर में नहीं रुक रहा धर्मांतरण, पुलिस ने मामले में सात महिलाओं को किया गिरफ्तार