मथुरा : जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में सोमवार सुबह फसल काटने को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने खेत में घसीट-घसीट कर लाठियों से खूब पीटा. इस दौरान पुलिस मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने भी ले गई. पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के शेर नगर गांव में 200 बीघा जमीन की कुर्की के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे. इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई थी, जिसे प्रशासन को कटवाकर नीलाम कराना था. प्रशासन फसल को कटवाता, इससे पहले ही कुछ लोग फसल काटने पहुंच गए, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया. इस मामले में कुछ लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर गेहूं की फसल काटने का आरोप लगाया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फसल काट रही महिलाओं और बच्चियों के साथ बर्बरता की. इतना ही नहीं पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस बीच पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की बात कही है. बता दें कि जमीन किसी अपराधी की थी, जिसकी कुर्की की जानी थी.
पढ़ें- SC ने खारिज की कुरान की आयतों के खिलाफ याचिका, वसीम रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना
क्या बोले जिम्मेदार
सीओ जितेंद्र सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शेर नगर गांव में 200 बीघा जमीन की कुर्की करने के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे, इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई थी. वहीं आज कुछ लोग सरकारी जमीन पर बिना अनुमति गेहूं की फसल काट रहे थे, जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया. मामले की जांच की जा रही है.