चेन्नई: तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक एमजीआर यूथ विंग के पूर्व जिला सचिव विन्सेंट राजा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पेट्रोल बम फेंके और मौके से फरार हो गए. बता दें, कुछ दिनों पहले ही उनको शशिकला से फोन पर बात करने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक विन्सेंट परमकुडी के पास मेलक्कावनूर गांव में एक टार प्लांट चलाते हैं. बता दें, टार प्लांट में काम करने वाले गार्ड ने बताया कि रविवार को छुट्टी के चलते उन्होंने कंपनी में कार पार्क की और वहीं सो गए. तभी अचानक 2.45 बजे तेज आवाज सुनाई दी. जब वह भागकर बाहर गया तो उसने देखा कि कुछ अज्ञात लोगों ने विन्सेंट राजा की गाड़ी पर पेट्रोल बम फेंके और फरार हो गए.
इस धमाके के बाद राजा की कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सहायक पुलिस अधीक्षक तिरुमलाई और निरीक्षक अमुथा को जांच के आदेश दिए गए. पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है.
इस घटना पर बोलते हुए विन्सेंट राजा ने कहा कि शशिकला से फोन पर बात करने के बाद मुझे अन्नाद्रमुक के प्राथमिक सदस्य के पद से हटा दिया गया था. राजा ने बताया कि राज्य के पूर्व मंत्री आरबी उदयकुमार और रामनाथपुरम जिला सचिव मुनियासामी, जो मेरे रिश्तेदार हैं. मेरी कंपनी में इन दोनों के अलावा कोई और शामिल नहीं हो सकता था. राजा ने कहा कि मेरी जान को खतरा हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर मुझको कुछ हुआ तो ये दोनों ही जिम्मेदार होंगे.