गुरुग्राम: केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन पर कमेटी का गठन किया है. जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई है कि देश में अब हर राज्यों के विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हर पांच साल में एक ही बार होगा. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया है.
गुरुग्राम में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी एक देश एक चुनाव की पक्षधर है. इसपर अच्छे से चर्चा होनी चाहिए, ताकि सकारात्मक माहौल में निष्कर्ष निकले. उन्होंने कहा कि देश में एक ही चुनाव करवाने के वो पक्षधर हैं. इस दिशा में केंद्र सरकार ने बेहद अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि अब आगे इस विषय पर अच्छे से विचार-विमर्श होना चाहिए.
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार है. हरियाणा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं, जबकि उनकी सरकार में सहयोगी पार्टी के पास 10 विधायक हैं. दोनों के गठबंधन के बाद हरियाणा में स्थाई सरकार चल रही है. हालांकि बीजेपी को हरियाणा के निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. वर्तमान में हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एक राष्ट्र, एक चुनाव पर एक विधेयक पेश करने सकती है. प्रस्ताव ये है कि लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं. अभी तक भारत में चुनाव तब होता है जब मौजूदा सरकार का पांच साल का कार्यकाल खत्म हो जाता है. या फिर विधानसभा भंग हो जाए.