ETV Bharat / bharat

दुर्गा विसर्जन के दिन नदी में तैरती मिली 15 दिन की बच्ची, जानें क्या हुआ आगे - 15 day old baby came floating in river

मालदा में गंगा किनारे जहां एक ओर दुर्गा पूजा का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर एक छोटी सी नवजात बच्ची एक प्लास्टिक के बाथटब (15-day-old baby came floating in river) में बीच गंगा में तैर रही थी. किसी तरह ग्रामीणों ने उसे बचाया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

गंगा में मिली बच्ची
गंगा में मिली बच्ची
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:23 PM IST

मालदा (पश्चिम बंगाल): रतुआ के महानंदा टोला ग्राम पंचायत के नया बिलाईमारी गांव में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने एक नवजात बच्ची को पानी से बचाया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह गंगा नदी में तैर (15-day-old girl found in river on the day of Durga immersion) रही थी. रतुआ थाना पुलिस ने नवजात को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

हालांकि दुर्गा पूजा का माहौल उसके बाद भी बना रहा. बिहार के पास नया बिलाईमारी गांव के कुछ लोग गंगा के किनारे बैठे थे, तभी उनका ध्यान गंगा में तैरते प्लास्टिक के गुब्बारे (15-day-old baby came floating in river) की तरह गया. उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. उसके बाद सभी लोग गंगा के किनारे-किनारे दौड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने एक नाव ली और गंगा के बीच में तैर रहे प्लास्टिक के बाथटब को किनारे पर ले आए. इसमें उन्हें एक बच्ची रोते हुए मिली.

ग्रामीणों का कहना है कि गंगा और कोशी नदियों का संगम ज्यादा दूर नहीं है. अगर बच्ची किसी तरह वहां पहुंच जाती तो शायद उसे नहीं बचाया जा सकता था. हालांकि गांव के सभी लोगों को यकीन है कि बच्ची बिहार से गंगा में तैर कर आई होगी. गंगा से बच्ची के बचने की खबर फैलते ही घटना को देखने के लिए किनारे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद इसकी जानकारी रतुआ थाना पुलिस को भी हुई. पुलिस ने बच्ची को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया और उसे दूध पिलाकर इलाज के लिए मालदा मेडिकल भेजा गया.

बच्ची को नदी से बचाने वाले मोहम्मद अकमल हुसैन निवास गांव नया बिलाईमारी ने बताया कि हम नदी किनारे बैठे थे. बच्ची गंगा में तैर रही थी. हमने दूर से रोने की आवाज सुनी. तभी प्लास्टिक के गुब्बारे में बच्ची को गंगा में तैरते देखा. हमने गुब्बारे को नजर में रखा और मैं नदी के किनारे दौड़ने लगा. बच्ची हमसे दो रस्सियां दूर तैर रही थी. बाद में मैंने एक नाव निकाली और उसे पानी से बचाया. पहले मैं बच्चे को रतुआ थाने ले गया. वहां से मैं इसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले आया.

पढ़ें: रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव होने से फंसी बस, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से निकाला बाहर

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आज नया बिलाईमारी गांव के निवासियों ने गंगा नदी से एक बच्ची को छुड़ाया. बच्ची प्लास्टिक के बाथटब में नदी पर तैर रही थी. करीब 15 दिन की बच्ची को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बच्ची नदी में कैसे आई, इस मामले की जांच की जा रही है.

मालदा (पश्चिम बंगाल): रतुआ के महानंदा टोला ग्राम पंचायत के नया बिलाईमारी गांव में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने एक नवजात बच्ची को पानी से बचाया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह गंगा नदी में तैर (15-day-old girl found in river on the day of Durga immersion) रही थी. रतुआ थाना पुलिस ने नवजात को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

हालांकि दुर्गा पूजा का माहौल उसके बाद भी बना रहा. बिहार के पास नया बिलाईमारी गांव के कुछ लोग गंगा के किनारे बैठे थे, तभी उनका ध्यान गंगा में तैरते प्लास्टिक के गुब्बारे (15-day-old baby came floating in river) की तरह गया. उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. उसके बाद सभी लोग गंगा के किनारे-किनारे दौड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने एक नाव ली और गंगा के बीच में तैर रहे प्लास्टिक के बाथटब को किनारे पर ले आए. इसमें उन्हें एक बच्ची रोते हुए मिली.

ग्रामीणों का कहना है कि गंगा और कोशी नदियों का संगम ज्यादा दूर नहीं है. अगर बच्ची किसी तरह वहां पहुंच जाती तो शायद उसे नहीं बचाया जा सकता था. हालांकि गांव के सभी लोगों को यकीन है कि बच्ची बिहार से गंगा में तैर कर आई होगी. गंगा से बच्ची के बचने की खबर फैलते ही घटना को देखने के लिए किनारे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद इसकी जानकारी रतुआ थाना पुलिस को भी हुई. पुलिस ने बच्ची को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया और उसे दूध पिलाकर इलाज के लिए मालदा मेडिकल भेजा गया.

बच्ची को नदी से बचाने वाले मोहम्मद अकमल हुसैन निवास गांव नया बिलाईमारी ने बताया कि हम नदी किनारे बैठे थे. बच्ची गंगा में तैर रही थी. हमने दूर से रोने की आवाज सुनी. तभी प्लास्टिक के गुब्बारे में बच्ची को गंगा में तैरते देखा. हमने गुब्बारे को नजर में रखा और मैं नदी के किनारे दौड़ने लगा. बच्ची हमसे दो रस्सियां दूर तैर रही थी. बाद में मैंने एक नाव निकाली और उसे पानी से बचाया. पहले मैं बच्चे को रतुआ थाने ले गया. वहां से मैं इसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले आया.

पढ़ें: रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव होने से फंसी बस, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से निकाला बाहर

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आज नया बिलाईमारी गांव के निवासियों ने गंगा नदी से एक बच्ची को छुड़ाया. बच्ची प्लास्टिक के बाथटब में नदी पर तैर रही थी. करीब 15 दिन की बच्ची को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बच्ची नदी में कैसे आई, इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.