गया : बिहार के बोधगया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. बोधगया पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने तिब्बती मंदिर पहुंचे. तिब्बती मंदिर में उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलकर देश की शांति की भी कामना की. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे.
नीतीश कुमार ने दलाई लामा का लिया आशीर्वाद : गया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर पहुंचे. वहां पर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु से आशीर्वाद लिया. वहीं, देश शांति की भी कामना की.
दलाई लामा से मिलने के बाद महाबोधि मंदिर पहुंचे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया पहुंचकर सबसे पहले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. करीब 15 मिनट तक दलाई लामा के साथ रहे. इसके बाद आशीर्वाद लेकर महाबोधि मंदिर के लिए निकले. महाबोधि मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और पूजा अर्चना की.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार बोधगया आए. उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. देश शांति की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. वह (नीतीश कुमार) चाहते हैं कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा धर्मशाला को छोड़कर बोधगया में ही रहें. उनके यहां रहने से लोगों को रोजगार मिलता है.''- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार
दिल्ली से लौटने पर पहुंचे गया : बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 20 दिसंबर को ही बोधगया आने वाले थे. लेकिन इंडिया गठबंधन की बैठक के कारण वह दिल्ली चले गए थे. आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पटना आए. यहां से वह हवाई मार्ग से गया पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
दलाई लामा से मिलते रहे हैं नीतीश कुमार : यह पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दरअसल दलाई लामा जब भी बोधगया प्रवास पर आते हैं नीतीश कुमार उनसे मिलकर आशीर्वाद लेने जरूर पहुंच जाते हैं. दलाई लामा भी उनसे खुलकर मुलाकात करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'
बुद्ध की ज्ञानस्थली से बोले दलाईलामा, दूसरों को सुख पहुंचा कर ही विश्व में लाई जा सकती है शांति
बैटरी चालित ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे दलाई लामा, बोधि वृक्ष के नीचे की विशेष पूजा अर्चना