भुवनेश्वर : ओडिशा के बलांगिर जिले में गंधमर्दन पहाड़ी इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुठभेड़ खापरखोल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जल महादेव मंदिर से सटे जंगल में हुई. ओडिशा के विशेष अभियान बल (एसओजी) और बोलंगीर जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) को यहां संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक माओवादी शिविर दिखा और इसके बाद मुठभेड़ हुई.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसका सीओजी और डीवीएफ के जवानों ने जवाब दिया और इस दौरान दो माओवादी मारे गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, "दो शव बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है. हम शवों को पहाड़ी से नीचे लाने के बाद ही विवरण दे पाएंगे." माओवादी शिविर से कुछ हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. गौरतलब है कि कोरापुट जिले में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए थे.
(पीटीआई-भाषा)