पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में कैंपेनिंग की शुरुआत होने के साथ-साथ अब सियासी बयानों की भी एंट्री हो चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर सियासी हमला बोला. इस दौरान राज्य मंत्री ने यह तक कह दिया कि जो लोग हेलीकॉप्टर से नामांकन कराने आते हैं, वह अपने आप को जनता के सामने गरीब बताते हैं.
दरअसल, बुधवार को पीलीभीत के नौगवा पकड़िया इलाके में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अखबारों के नेता जी द्वारा बोला गया भाषण सुना और उनका वक्तव्य भी देखा. ऐसे में यह कहना चाहूंगा कि नेता कहते हैं कि पीलीभीत के लोग उनकी चप्पल उठाते हैं. ऐसा उनकी चप्पल में क्या है. राज्य मंत्री ने कहा कि पीलीभीत की धरती शहीद मंगल पांडे की धरती है. यह धरती योगी आदित्यनाथ की धरती है. यह धरती गोरी चमड़ी वालों के बाप की बपौती नहीं है. पीलीभीत के सम्मानित लोग किसी की चप्पल नहीं उठाएंगे. राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं. कभी स्वाभिमान और सम्मान के लिए किसी के आगे नहीं झुके हैं न ही झुकेंगे. 2022 और 2017 के चुनाव में जनता द्वारा चलाई गई चप्पल नेता को आज भी याद आती होगी.
बीसलपुर में राज्यमंत्री ने निकाली भड़ास
मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बीसलपुर में आयोजित जनसभा में भी बिना नाम लिए जमकर भड़ास निकाली. इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग खुद को गरीब बताते हैं, वह हेलीकॉप्टर से नामांकन करने आते हैं. अब जनता बखूबी समझ सकती है कि जो हेलीकॉप्टर से चलते हों, वह किस कोटे के करीब होंगे.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बिल्डर ने अतीक के बेटे अली और उमर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर