ETV Bharat / bharat

अमित शाह का कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज, आदेश गांधी परिवार का... निर्देश कमलनाथ परिवार का...गलती हुई तो चांटा दिग्गी परिवार को - amit shah targeted familyism of congress

Amit Shah Election Journey in Chhindwara: भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के परिवारवाद पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी तीन परिवारों से चलती है. आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ परिवार का, गलती हुई तो चांटा दिग्गी परिवार को.

amit shah election journey in chhindwara
अमित शाह का कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:51 PM IST

अमित शाह का कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज

छिंदवाड़ा। गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी तीन परिवार चलाते हैं. पहला गांधी परिवार, दूसरा कमलनाथ परिवार और तीसरा दिग्गी परिवार. जहां तीन तिगड़ा होते हैं वहां काम बिगड़ जाता है. कहावत है कि तीन तिगड़ा काम बिगड़ा.''

दिग्विजय परिवार को पड़ता है चांटा: अमित शाह ने बताया कि ''आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ परिवार का होता है और जब गलती हो जाती है तो चांटा दिग्गी परिवार को पड़ता है. मध्य प्रदेश कमलनाथ कमलनाथ तोड़ दिग्विजय सिंह के समर्थक आपस में कपड़े फाड़ रहे हैं. जिस पार्टी में आपसी सुलह नहीं है वो क्या प्रदेश चला पाएगा.''

मंदिर भी बन गया तिथि भी आ गई: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के रामलला की स्थापना पर अमित शाह ने कहा कि ''जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उसे दौरान कहते थे कि भाजपा बोलती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे." उन्होंने कहा कि ''राहुल बाबा मंदिर भी बन गया है और तिथि भी अब घोषित हो गई है. आप भी जाइए और श्री राम के दर्शन कर आइए, आपको भी संतोष मिलेगा.''

Also read:

विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: कमलनाथ पर कई भ्रष्टाचारों का आरोप लगाते हुए कहा कि ''जो व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है उन्होंने कई भ्रष्टाचार किए हैं. मध्य प्रदेश के विकास के लिए केंद्र में और मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है. इसलिए अगर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं आएंगी तो कांग्रेस की सरकार उन्हें जमीनी स्तर पर लागू नहीं करेगी. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनाइये और केंद्र में फिर से मोदी की सरकार लाइए.'' हालांकि अमित शाह ने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.

अमित शाह का कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज

छिंदवाड़ा। गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी तीन परिवार चलाते हैं. पहला गांधी परिवार, दूसरा कमलनाथ परिवार और तीसरा दिग्गी परिवार. जहां तीन तिगड़ा होते हैं वहां काम बिगड़ जाता है. कहावत है कि तीन तिगड़ा काम बिगड़ा.''

दिग्विजय परिवार को पड़ता है चांटा: अमित शाह ने बताया कि ''आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ परिवार का होता है और जब गलती हो जाती है तो चांटा दिग्गी परिवार को पड़ता है. मध्य प्रदेश कमलनाथ कमलनाथ तोड़ दिग्विजय सिंह के समर्थक आपस में कपड़े फाड़ रहे हैं. जिस पार्टी में आपसी सुलह नहीं है वो क्या प्रदेश चला पाएगा.''

मंदिर भी बन गया तिथि भी आ गई: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के रामलला की स्थापना पर अमित शाह ने कहा कि ''जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उसे दौरान कहते थे कि भाजपा बोलती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे." उन्होंने कहा कि ''राहुल बाबा मंदिर भी बन गया है और तिथि भी अब घोषित हो गई है. आप भी जाइए और श्री राम के दर्शन कर आइए, आपको भी संतोष मिलेगा.''

Also read:

विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: कमलनाथ पर कई भ्रष्टाचारों का आरोप लगाते हुए कहा कि ''जो व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है उन्होंने कई भ्रष्टाचार किए हैं. मध्य प्रदेश के विकास के लिए केंद्र में और मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है. इसलिए अगर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं आएंगी तो कांग्रेस की सरकार उन्हें जमीनी स्तर पर लागू नहीं करेगी. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनाइये और केंद्र में फिर से मोदी की सरकार लाइए.'' हालांकि अमित शाह ने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.