कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि हम कूचबिहार के सीतलकूची में केंद्रीय बलों द्वारा मतदाताओं पर गोलीबारी की घटना की सीआईडी जांच के आदेश देंगे.
ममता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वो खुद साजिशकर्ता हैं. मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती, क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं.
साथ ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.
गौरतलब है कि शनिवार को कूचबिहार जिले के सीताकुल्ची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माथाभांगा ब्लॉक में उपद्रवियों के एक समूह को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीताकुल्ची के जोर पाटकी गांव के आमतली में 126 नंबर के मतदान केंद्र में सुबह से तनाव का माहौल था, क्योंकि यहां मतदान केंद्र के सामने 400 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हुई थी. केंद्रीय बलों ने जब भीड़ को वहां से हटाने की कोशिश की, तो और भी लोगों ने भीड़ लगाना शुरू कर दिया था. भीड़ के उग्र होने के चलते सुरक्षा बलों को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.