ETV Bharat / bharat

ईसी के पर्यवेक्षक मतदान अवधि में तृणमूल कार्यकर्ताओं की हिरासत के दे रहे आदेश : ममता

पश्चिम बंगाल में चुनाव सातवें चरण में पहुंच गया है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साजिश का आरोप लगाया है. ममता ने सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी.

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:36 PM IST

बोलपुर (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य चुनाव पर्यवेक्षकों और पुलिस पर्यवेक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की 'साजिशों' के खिलाफ चुनाव के बाद वह उच्चतम न्यायालय जाएंगी.

बीरभूम के बोलपुर स्थित गीतांजलि सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह चुप नहीं बैठ सकतीं भले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'बहुत हुआ, अगर वे (निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए काम कर रहे हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वे तो सिर्फ भाजपा की मदद के लिए काम कर रहे हैं. वे तृणमूल को खत्म करना चाहते हैं.'

उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विशेष पर्यवेक्षकों की कथित चैट का विवरण दिखाते हुए कहा, 'ये अधिकारी हमारे लोगों को चुनाव से पहले की रात को हिरासत में लेने और उन्हें चुनाव के दिन शाम चार बजे तक कब्जे में रखने के आदेश दे रहे हैं. व्हाट्सएप पर हुई इस बातचीत का विवरण भाजपा के लोगों ने मुझे दिया है.'

बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और चुनाव के बाद ऐसी 'साजिश और पक्षपातपूर्ण रुख' के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी.

ममता का दावा 70 सीट ही जीत पाएगी भाजपा

उन्होंने दावा किया, 'हालांकि, ये तीन सेवानिवृत्त लोग चुनावों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. उनके पक्षपातपूर्ण आचरण से भाजपा को सिर्फ सात-आठ सीटें जीतने में मदद मिलेगी. मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि भाजपा 70 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी.'

पढ़ें- क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लाने वायुसेना का विमान पहुंचा सिंगापुर

बनर्जी ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर भी निर्वाचन आयोग को आड़े हाथों लिया और कहा कि इसकी वजह चुनाव संबंधी कार्यों के लिए लाखों लोगों की एक जिले से दूसरे जिले आवाजाही है.

बोलपुर (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य चुनाव पर्यवेक्षकों और पुलिस पर्यवेक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की 'साजिशों' के खिलाफ चुनाव के बाद वह उच्चतम न्यायालय जाएंगी.

बीरभूम के बोलपुर स्थित गीतांजलि सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह चुप नहीं बैठ सकतीं भले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'बहुत हुआ, अगर वे (निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए काम कर रहे हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वे तो सिर्फ भाजपा की मदद के लिए काम कर रहे हैं. वे तृणमूल को खत्म करना चाहते हैं.'

उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विशेष पर्यवेक्षकों की कथित चैट का विवरण दिखाते हुए कहा, 'ये अधिकारी हमारे लोगों को चुनाव से पहले की रात को हिरासत में लेने और उन्हें चुनाव के दिन शाम चार बजे तक कब्जे में रखने के आदेश दे रहे हैं. व्हाट्सएप पर हुई इस बातचीत का विवरण भाजपा के लोगों ने मुझे दिया है.'

बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और चुनाव के बाद ऐसी 'साजिश और पक्षपातपूर्ण रुख' के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी.

ममता का दावा 70 सीट ही जीत पाएगी भाजपा

उन्होंने दावा किया, 'हालांकि, ये तीन सेवानिवृत्त लोग चुनावों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. उनके पक्षपातपूर्ण आचरण से भाजपा को सिर्फ सात-आठ सीटें जीतने में मदद मिलेगी. मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि भाजपा 70 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी.'

पढ़ें- क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लाने वायुसेना का विमान पहुंचा सिंगापुर

बनर्जी ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर भी निर्वाचन आयोग को आड़े हाथों लिया और कहा कि इसकी वजह चुनाव संबंधी कार्यों के लिए लाखों लोगों की एक जिले से दूसरे जिले आवाजाही है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.