मुंबई : महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी.
इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना की है. महाराष्ट्र इस मुकाम को हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बताया जा रहा है.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे तक राज्य में कुल 1,00,64,308 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. वहीं अब तक राज्य में कुल 3 करोड़ 16 लाख 9 हजार 227 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. इसके अलावा सोमवार शाम चार बजे तक 3,75,974 लोगों को टीके की खुराक दी गई.