बेंगलुरु : कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत पुलिस ने गुरुवार को बेंगलुरु की एक मस्जिद से लाउडस्पीकर (Bengaluru mosque Loudspeaker removed) उतरवाया.
हाल ही में मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी. जनहित याचिका में कहा गया था कि लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान हैं.
पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि विशेष दिनों को छोड़कर सामान्य दिनों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
हाई कोर्ट के आदेश की तामील करते हुए पुलिस ने सिद्धपुर वार्ड की एक मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवा दिया. वहीं, पुलिस ने साम्पिगेहल्ली थाना क्षेत्र (Sampigehalli Police Station) में आने वाली मस्जिदों को भी नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में ओमीक्रोन के 12 नए मामले, नौ साल की लड़की भी संक्रमित