चेन्नई : मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है. सीएम ने अपने बयान में कहा, कोविड-19 के प्रसार को जिलेवार ध्यान में रखते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से लॉकडाउन को 31 मई से 7 जून तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढे़ं : चक्रवात संबंधी राहत कार्यों के लिए पीएम मोदी ने ₹ 1000 करोड़ का एलान किया
उन्होंने कहा कि किराना और प्रोविजन स्टोर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच होम डिलीवरी करने की अनुमति होगी. स्थानीय अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद, दुकानदार अपने उत्पादों को वैन में ले जाकर इलाकों में बेच सकते हैं.
स्टालिन ने यह भी कहा कि राशन कार्ड धारक सरकारी राशन स्टोर से चावल ले सकते हैं और राशन की दुकानों से 13 किराने की चीजों की आपूर्ति करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. बता दें, 22 मई को घोषित अन्य सभी प्रतिबंध 7 जून तक लागू रहेंगे.
(आईएएनएस)