ETV Bharat / bharat

'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने के पांच मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू: कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक युवती के साथ तस्वीर साझा की थी और कहा था कि इस युवती ने एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. लेकिन अब कांग्रेस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की है और दावा किया है कि यह वो लड़की नहीं थी.

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कुछ नेताओं और उनकी 'ऑनलाइन हेट फैक्ट्री' (सोशल मीडिया पर नफरत संबंधी पोस्ट) द्वारा फैलाई गयी फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में पार्टी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress party general secretary Jairam Ramesh) ने केरल से लोकसभा सदस्य हिबी ईडेन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की एक प्रति भी ट्विटर पर साझा की.

शिकायत की प्रति को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और उनके भक्त ऑनलाइन हेट फैक्टरी चला रहे हैं. इनके द्वारा फैलाई गई फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. हमने चेताया था. हम इस झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.’ रमेश ने सांसद हिबी ईडेन द्वारा दर्ज कराई शिकायत की जो प्रति साझा की उसमें कहा गया है कि यह कदम सोशल मीडिया के एक पोस्ट और दो तस्वीरों को लेकर उठाया गया है.

पढ़ें: गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

ईडेन ने कहा कि इन तस्वीरों को साझा करके यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उस युवती के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसने अतीत में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ तस्वीर में नजर आने वाली युवती कोई और है. उन्होंने पुलिस से भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कुछ नेताओं और उनकी 'ऑनलाइन हेट फैक्ट्री' (सोशल मीडिया पर नफरत संबंधी पोस्ट) द्वारा फैलाई गयी फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में पार्टी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress party general secretary Jairam Ramesh) ने केरल से लोकसभा सदस्य हिबी ईडेन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की एक प्रति भी ट्विटर पर साझा की.

शिकायत की प्रति को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और उनके भक्त ऑनलाइन हेट फैक्टरी चला रहे हैं. इनके द्वारा फैलाई गई फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. हमने चेताया था. हम इस झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.’ रमेश ने सांसद हिबी ईडेन द्वारा दर्ज कराई शिकायत की जो प्रति साझा की उसमें कहा गया है कि यह कदम सोशल मीडिया के एक पोस्ट और दो तस्वीरों को लेकर उठाया गया है.

पढ़ें: गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

ईडेन ने कहा कि इन तस्वीरों को साझा करके यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उस युवती के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसने अतीत में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ तस्वीर में नजर आने वाली युवती कोई और है. उन्होंने पुलिस से भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.