चित्तूर (आंध्र प्रदेश) : तमिलनाडु में कन्नूर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और 11 अन्य के साथ अपनी जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा (lance Naik B Sai Teja) को रविवार दोपहर बाद आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के उनके पैतृक गांव येगुवरेगाडी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ दफनाया गया.
तेजा के छोटे भाई चैतन्य जो खुद भी सेना के जवान हैं, ने अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाया. इस मौके पर सैकड़ों लोग 'जय जवान' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. सेना के जवानों ने तेजा की पत्नी को तेजा के शरीर पर लिपटा तिरंगा भेंट किया. तेजा के पार्थिव शरीर को उनके खेत में पूरे सैनिक सम्मान और बंदूक की सलामी के साथ दफनाया गया.
लांस नायक तेजा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के सेना अस्पताल से फूलों से सजाए गए सेना के वाहन से रविवार सुबह लाया गया. इस मौके पर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की सीमा से पैतृक गांव येगुवरेगाडी के 30 किलोमीटर के रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग तिरंगे के साथ शहीद जवान के पार्थिक शरीर को ले जा रहे काफिले के साथ चले.
यह भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश: अपनी सेनाओं पर गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व
पार्थिव शरीर के पैतृक आवास पर पहुंचने पर हृदय विदारक दुश्य देखने को मिला. परिवार के सदस्य, मित्र और ग्रामीण अंतिम संस्कार के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों में आंसू थे. सेना के अधिकारियों के अलावा आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. लांस नायक तेजा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में आस-पास के गांवों के लोग भी एकत्र हुए थे.
(पीटीआई भाषा)