तिरुवनंतपुरम : केरल के डीजीपी अनिल कांत ने एक सख्त सर्कुलर जारी कर केरल में पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ सभ्य और विनम्र व्यवहार करने और नागरिकों को संबोधित करते समय मलयालम बोलचाल जैसे 'एडा या एडी' (Eda and Edi) का उपयोग बंद करने का निर्देश दिया है.
जनता के प्रति पुलिस अधिकारियों के व्यवहार पर जिला विशेष शाखा कड़ी निगरानी रखेगी. प्रेस या सोशल मीडिया के माध्यम से नियम का उल्लंघन की जानकारी होने पर यूनिट के प्रभारी तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें :- केरल ने देश का पहला ड्रोन फोरेंसिक प्रयोगशाला एवं अनुसंधान केंद्र शुरू किया
पसर्कुलर में यह भी निर्देश दिया गया है कि पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ व्यवहार करते समय केवल बहुत विनम्र होना चाहिए. डीजीपी ने यह भी आदेश दिया कि इकाइयों के प्रभारी आदेश का विशेष रूप से पालन करें.