ETV Bharat / bharat

कर्नाटक हिजाब मामले पर बोली भाजपा- तालिबानीकरण की नहीं देंगे अनुमति - Karnataka BJP comments on Rahul Gandhi tweet

कर्नाटक भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख नलिन कुमार कटील ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 'तालिबानीकरण' की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने यह भी कहा कि हिजाब या ऐसी किसी चीज की विद्यालयों में जरूरत नहीं है. स्कूल सरस्वती का मंदिर हैं. विद्यार्थियों का काम केवल पढ़ना लिखना और स्कूल के कायदे-कानूनों का पालन करना है.

Karnataka BJP comments on Rahul Gandhi tweet on hijab row
कर्नाटक भाजपा ने कहा तालिबानीकरण की अनुमति नहीं देंगे
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 5:18 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के कुछ महाविद्यालयों में कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर जारी विरोध के बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख नलिन कुमार कटील ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 'तालिबानीकरण' की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में हिजाब पहनने की कोई गुंजाइश नहीं है. हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. लोगों को विद्यालय के नियमों का अनुपालन करना होगा. हम तालिबानीकरण की अनुमति नहीं देंगे.

कटील ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धर्म को शामिल करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षा की जरूरत है. भाजपा नेता ने कहा, 'हिजाब या ऐसी किसी चीज की विद्यालयों में जरूरत नहीं है. स्कूल सरस्वती का मंदिर हैं. विद्यार्थियों का काम केवल पढ़ना लिखना और स्कूल के कायदे-कानूनों का पालन करना है.'

विजयपुरा के भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति मांग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'यदि एक बार उनकी मांग पूरी कर ली गयी तो वे बाद में बुर्का पहनने देने की अनुमति मांगेंगे और उसके बाद स्कूल के अंदर मस्जिद बनाने की. ये मांगें बढ़ती ही रहेंगी. उनका समर्थन करने वाले वास्तव में देशद्रोही हैं.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद : राहुल गांधी बोले भारत की बेटियों का भविष्‍य छीना जा रहा है, मां सरस्‍वती ज्ञान दें

यतनाल ने कहा कि इस तरह के आंदोलन के पीछे जो लोग हैं उनका पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने राज्य की शांति भंग करने के लिए कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतों की मिलीभगत का भी संदेह जताया. शैक्षणिक संस्थानों में भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यतनाल ने कहा, 'यह भारत है और हमारे देश की स्थापना भारतीय संस्कृति के आधार पर हुई है. हम धर्म के आधार पर उन्हें पहले ही पाकिस्तान दे चुके हैं, ताकि वे हिजाब पहन सकें.'

राज्य के कुछ हिस्सों में सड़कों पर आज भी बुर्का पहनी महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इनमें कांग्रेस की गुलबर्ग उत्तर सीट से विधायक कनीज फातिमा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन भी शामिल हैं. ये महिलाएं कक्षाओं में हिजाब पहनने के अपने अधिकारों की मांग कर रही हैं. फातिमा ने कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा में भी यह मामला उठाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के कुछ महाविद्यालयों में कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर जारी विरोध के बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख नलिन कुमार कटील ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 'तालिबानीकरण' की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में हिजाब पहनने की कोई गुंजाइश नहीं है. हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. लोगों को विद्यालय के नियमों का अनुपालन करना होगा. हम तालिबानीकरण की अनुमति नहीं देंगे.

कटील ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धर्म को शामिल करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षा की जरूरत है. भाजपा नेता ने कहा, 'हिजाब या ऐसी किसी चीज की विद्यालयों में जरूरत नहीं है. स्कूल सरस्वती का मंदिर हैं. विद्यार्थियों का काम केवल पढ़ना लिखना और स्कूल के कायदे-कानूनों का पालन करना है.'

विजयपुरा के भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति मांग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'यदि एक बार उनकी मांग पूरी कर ली गयी तो वे बाद में बुर्का पहनने देने की अनुमति मांगेंगे और उसके बाद स्कूल के अंदर मस्जिद बनाने की. ये मांगें बढ़ती ही रहेंगी. उनका समर्थन करने वाले वास्तव में देशद्रोही हैं.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद : राहुल गांधी बोले भारत की बेटियों का भविष्‍य छीना जा रहा है, मां सरस्‍वती ज्ञान दें

यतनाल ने कहा कि इस तरह के आंदोलन के पीछे जो लोग हैं उनका पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने राज्य की शांति भंग करने के लिए कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतों की मिलीभगत का भी संदेह जताया. शैक्षणिक संस्थानों में भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यतनाल ने कहा, 'यह भारत है और हमारे देश की स्थापना भारतीय संस्कृति के आधार पर हुई है. हम धर्म के आधार पर उन्हें पहले ही पाकिस्तान दे चुके हैं, ताकि वे हिजाब पहन सकें.'

राज्य के कुछ हिस्सों में सड़कों पर आज भी बुर्का पहनी महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इनमें कांग्रेस की गुलबर्ग उत्तर सीट से विधायक कनीज फातिमा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन भी शामिल हैं. ये महिलाएं कक्षाओं में हिजाब पहनने के अपने अधिकारों की मांग कर रही हैं. फातिमा ने कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा में भी यह मामला उठाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.