ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023: राहुल गांधी भाल्की और हुमनाबाद में आज रैलियों को संबोधित करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दो लिस्ट जारी की है. दोनों लिस्ट में 212 कैंडीडेट के नाम हैं. आगे देखना है कि पार्टी बाकी सीटों को किसको टिकट देती है.

Etv Bharat Rahul Gandhi rally at Bhalki and Humnabad
Etv Bharat राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:30 AM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को बीदर जिले के भाल्की और हूमनाबाद में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है.

पूर्व मंत्री और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे, भाल्की विधानसभा क्षेत्र से और पूर्व मंत्री राजशेखर बी पाटिल, हूमनाबाद क्षेत्र से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं. गांधी ने रविवार को कोलार में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कोलार में ही 'मोदी' उपनाम को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी और संसद की सदस्यता से भी अयोग्य ठहराया गया.

पढ़ें: Shettar joins Congress: बीजेपी को चुनाव से पहले झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल

बता दें, विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम और सीनियर लीडर जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस कार्यालय में उनको पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद रहे. शेट्टार ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर उनको टिकट नहीं देना था तो पहले बताना चाहिए. मुझे असमंजस में डाला. उन्होंने कहा कि 6 बार का विधायक रह चुका हूं. मेरा वोट बैंक मजबूत है. शेट्टार ने कहा कि मैं साइडलाइन किए जाने से हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मैनें लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को बीदर जिले के भाल्की और हूमनाबाद में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है.

पूर्व मंत्री और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे, भाल्की विधानसभा क्षेत्र से और पूर्व मंत्री राजशेखर बी पाटिल, हूमनाबाद क्षेत्र से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं. गांधी ने रविवार को कोलार में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कोलार में ही 'मोदी' उपनाम को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी और संसद की सदस्यता से भी अयोग्य ठहराया गया.

पढ़ें: Shettar joins Congress: बीजेपी को चुनाव से पहले झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल

बता दें, विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम और सीनियर लीडर जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस कार्यालय में उनको पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद रहे. शेट्टार ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर उनको टिकट नहीं देना था तो पहले बताना चाहिए. मुझे असमंजस में डाला. उन्होंने कहा कि 6 बार का विधायक रह चुका हूं. मेरा वोट बैंक मजबूत है. शेट्टार ने कहा कि मैं साइडलाइन किए जाने से हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मैनें लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.