नई दिल्ली : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (JIO) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) को वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट के न्यासी बोर्ड में शामिल किया गया है.
संग्रहालय ने एक बयान में कहा कि स्मिथसोनियन के बोर्ड ऑफ रीजेंट्स ने अंबानी और दो अन्य लोगों - कैरोलिन ब्रेहम और पीटर किमेलमैन की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल चार साल के लिए है और ये नियुक्ति 23 सितंबर से प्रभावी है.
ये भी पढ़ें - रिलायंस ने नॉर्वे की आरईसी सोलर होल्डिंग को 771 मिलियन डॉलर में खरीदा
अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश, अमेरिका के उपराष्ट्रपति, अमेरिकी सीनेट के तीन सदस्यों, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के तीन सदस्यों और नौ नागरिकों से मिलकर बने 17 सदस्यीय बोर्ड ऑफ रीजेंट्स स्मिथसोनियन प्रशासन के लिए जिम्मेदार हैं.
(पीटीआई-भाषा)