नई दिल्ली : भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति की जाएगी. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पढ़ें- हिमालयन वियाग्रा को लेकर बढ़ी चिंता, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है भारी डिमांड
उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता एवं राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक, समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है.
पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र ने संकटग्रस्त रोहिंग्याओं के लिए 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता जारी की
एक सूत्र ने कहा, हमनें पहले ही उल्लेख किया था कि भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले सप्ताह और महीनों में चरणबद्ध तरीके से साझेदार देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति जारी रखेगा.
उन्होंने कहा, इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कुछ अन्य देशों की तरह हमनें टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.