नई दिल्ली: भारत-मालदीव के बीच चल रहे विवाद के बीच लक्षद्वीप के लिए संचालित होने वाली एकमात्र एयरलाइन एलायंस एयर ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. लक्षद्वीप जाने के इच्छुक यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण लक्षद्वीप के लिए संचालित होने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन एलायंस एयर ने कोच्चि-अगत्ती-कोच्चि के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. एलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त उड़ानें सप्ताह में दो दिन यानी रविवार और बुधवार को संचालित होंगी.
बता दें, एलायंस एयर, लक्षद्वीप में चलने वाली एकमात्र एयरलाइन है, जो केरल के कोच्चि और अगत्ती द्वीप के बीच उड़ानें चलाती है, जिसमें लक्षद्वीप को सेवाएं देने वाला एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है. एयरलाइंस प्रतिदिन द्वीप के लिए 70 सीटों वाले विमान संचालित करती है. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूरी क्षमता से चल रही है और मार्च तक की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. अधिकारी ने कहा कि हमें फोन और सोशल मीडिया पर टिकटों के संबंध में बहुत सारे प्रश्न मिल रहे हैं. टिकटों की भारी मांग के बाद इस रूट के लिए एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ी गई है. यदि आवश्यक हुआ तो उड़ान की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी.
हाल ही में एक वार्षिक आम बैठक में स्पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह ने यह भी बताया कि एयरलाइन के पास लक्षद्वीप के लिए रिफेशनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत विशेष अधिकार हैं और वे जल्द ही लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करेंगे. हालांकि, ट्रैवल पोर्टल्स के मुताबिक लक्षयद्वीप के लिए भारी मात्रा में लोगों की तरफ से अवेदन किए जा रहे हैं.
बता दें, भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप तब सुर्खियों में आया जब प्रधान मंत्री मोदी ने 22 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा की रमणीय तस्वीरें साझा कीं और लोगों से द्वीप समूह पर एक बार जरूर घुमने आने की अपील की थी.