पटना : बिहार में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जाता रहा है. ऐसे में कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते भी पकड़े जाते रहे हैं, जिन पर कार्रवाई भी की जाती है. इसी तरह पटना से एक वीडियों सामने आ रहा है, जिसमें एक महिला ट्रैफिक और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करती पकड़ी गई, चालान काटने पर महिला ने पुलिसकर्मियों की नौकरी तक लेने की धमकी दे डाली. बता दें कि खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकी देती यह महिला भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस है.
वीडियो में दिख रही भोजपुरी एक्ट्रेस पुलिसकर्मियों पर लाल-पीली होती नजर आ रही है और पीएम से लेकर सीएम तक सभी के बारे में अपशब्द कह रही है. आखिर इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, जो वो इतनी आग बबूला हो गई कि शासन, प्रशासन से लेकर पीएम और सीएम तक सब पर बरस पड़ी.
पढ़ें- प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा
दरअसल, लाॅकडाउन लगने के बाद से ही सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिसकर्मी नकेल कसने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान रात-दिन पुलिस लोगों जागरूक भी कर रही है. इस बीच बोरिंग रोड चौराहे पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करती एक स्कूटी सवार भोजपुरी एक्ट्रेस को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस द्वारा चालान काटने की बात से नाराज भोजपुरी एक्ट्रेस ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. एक्ट्रेस चालान कटने से इतनी ज्यादा आग बबूला हो चुकी थी कि उसने दारोगा के मुंह पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार पर खूब अपशब्द कहे. ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस के मुताबिक, वह लॉकडाउन में गरीबों को खाना-खिलाने के लिए निकली थी और फिर अपने गांव जाने की बात कह कर रही थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह खोजने की बात भी कही. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने जब उसकी एक न सुनी और चालान काटा तो महिला ने पुलिसकर्मी की नौकरी खाने की धमकी देते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. वीडियो में महिला पुलिसवालों को धमकाते हुए दिख रही है और कह रही है कि जो उसकी स्कूटी का चालान काटेगा वो उसका चालान काट देगी..!
पढ़ें- रमजान के देसी जुगाड़ से बची सैकड़ों कोरोना मरीजों की जान
बता दें कि बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार सरकार के इस आदेश को जिला प्रशासन सख्ती से लागू कराने में लगा है. ऐसे में पुलिस उन लोगों पर कर्रवाई कर रही है, जो बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. बताते चलें कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला के बारे में जानकारी मिली है कि उसका नाम संध्या सिंह है और वो कई भोजपुरी फिल्मों में अदाकारी कर चुकी हैं.