ETV Bharat / bharat

दिल्ली : 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट! बढ़ाई गई सुरक्षा - दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. दिल्ली पुलिस की खुफिया एजेंसी की ओर से इसको लेकर अलर्ट भेजा गया है. इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिला डीसीपी को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

delhi
delhi
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. इसमें बताया गया है कि दिल्ली में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. खासतौर से हवाई हमला किए जाने की आशंका है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने पहले ही ड्रोन सहित तमाम उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई हुई है. इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिला डीसीपी को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को दिए गए अलर्ट में बताया गया है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. ऐसे में आतंकी पांच अगस्त के आस-पास ही राजधानी में किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए किसी स्लीपर सेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस को खासतौर से 15 अगस्त तक अलर्ट रहने की आवश्यकता है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर नजर रखना बेहद आवश्यक है.


सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव टेरर अटैक की आशंका को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. बीते रविवार की रात वह खुद दिल्ली में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकले थे. उन्होंने दिल्ली के प्रमुख तीन बॉर्डर के अलावा लाल किला और संसद भवन के समीप सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया था. पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि रात के समय लगभग 30,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे थे. पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने खासतौर से लाल किला के आस-पास की सुरक्षा की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों को करने का निर्देश दिया है, जहां पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होना है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि समय-समय पर इस तरह के अलर्ट दिल्ली पुलिस को मिलते हैं. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस एवं संसद के मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं. खासतौर से होटल एवं गेस्ट हाउस में जांच अभियान चल रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह किरायेदारों का सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है. जहां तक हवाई हमले की बात है तो दिल्ली पुलिस की तरफ से इसके लिए पहले ही उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई जा चुकी है. पुलिस की तरफ से लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगे तो इसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें.

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. इसमें बताया गया है कि दिल्ली में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. खासतौर से हवाई हमला किए जाने की आशंका है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने पहले ही ड्रोन सहित तमाम उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई हुई है. इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिला डीसीपी को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को दिए गए अलर्ट में बताया गया है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. ऐसे में आतंकी पांच अगस्त के आस-पास ही राजधानी में किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए किसी स्लीपर सेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस को खासतौर से 15 अगस्त तक अलर्ट रहने की आवश्यकता है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर नजर रखना बेहद आवश्यक है.


सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव टेरर अटैक की आशंका को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. बीते रविवार की रात वह खुद दिल्ली में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकले थे. उन्होंने दिल्ली के प्रमुख तीन बॉर्डर के अलावा लाल किला और संसद भवन के समीप सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया था. पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि रात के समय लगभग 30,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे थे. पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने खासतौर से लाल किला के आस-पास की सुरक्षा की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों को करने का निर्देश दिया है, जहां पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होना है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि समय-समय पर इस तरह के अलर्ट दिल्ली पुलिस को मिलते हैं. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस एवं संसद के मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं. खासतौर से होटल एवं गेस्ट हाउस में जांच अभियान चल रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह किरायेदारों का सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है. जहां तक हवाई हमले की बात है तो दिल्ली पुलिस की तरफ से इसके लिए पहले ही उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई जा चुकी है. पुलिस की तरफ से लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगे तो इसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें.

पढ़ेंः जब हैदराबाद में शोरूम की पहली मंजिल से नीचे आ गिरी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.