ETV Bharat / bharat

हीरालाल सामरिया बने सीआईसी प्रमुख, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में हीरालाल सामरिया को सीआईसी के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई. (Samariya sworn in as Chief Information Commissioner)

Heeralal Samariya sworn in as Chief Information Commissioner
हीरालाल सामरिया ने मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली
author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई. तीन अक्टूबर को वाई के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पारदर्शिता पैनल का शीर्ष पद खाली पड़ा था. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सामरिया को पद की शपथ दिलाई.

सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद, आठ सूचना आयुक्तों के लिए पद रिक्ति हैं. वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं. आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं. यह नियुक्ति तब हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को केंद्र और राज्य सरकारों से पद भरने के लिए कदम उठाने को कहा था, अन्यथा सूचना के अधिकार पर 2005 का कानून निष्प्रभावी’ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-सूचना आयुक्तों के 40 से ज्यादा पद खाली, दो राज्यों में मुख्य सूचना आयुक्त नहीं: रिपोर्ट

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने को कहा था. हीरालाल सामरिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीई सिविल (ऑनर्स ) की पढ़ाई की है. वह तेलंगाना के करीमनगर के कलेक्टर रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कई मंत्रालयों में अहम पदों पर रहे और इस दौरान बड़ी जिम्मेदारी संभाली.

नई दिल्ली: सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई. तीन अक्टूबर को वाई के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पारदर्शिता पैनल का शीर्ष पद खाली पड़ा था. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सामरिया को पद की शपथ दिलाई.

सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद, आठ सूचना आयुक्तों के लिए पद रिक्ति हैं. वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं. आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं. यह नियुक्ति तब हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को केंद्र और राज्य सरकारों से पद भरने के लिए कदम उठाने को कहा था, अन्यथा सूचना के अधिकार पर 2005 का कानून निष्प्रभावी’ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-सूचना आयुक्तों के 40 से ज्यादा पद खाली, दो राज्यों में मुख्य सूचना आयुक्त नहीं: रिपोर्ट

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने को कहा था. हीरालाल सामरिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीई सिविल (ऑनर्स ) की पढ़ाई की है. वह तेलंगाना के करीमनगर के कलेक्टर रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कई मंत्रालयों में अहम पदों पर रहे और इस दौरान बड़ी जिम्मेदारी संभाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.