हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद सहित कई क्षेत्रों में आज तेज गरज के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. राजधानी में अचानक हुई वर्षा से कई इलाके इससे प्रभावित हुए. जहां मलकपेट में एक बाइक के ऊपर पेड़ गिर गया, वहीं कुकटपल्ली, एलबी नगर, कोटी, कोंडापुर के साथ अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए. इसके साथ ही दक्षिणी हैदराबाद के शमशाबाद, राजेंद्रनगर, इब्राहिपट्टनम, बालापुर सहित मलकजगिरी के इलाकों में मध्यम से तेज वर्षा हुई. हालांकि बारिश से शहरी इलाके ही ज्यादा प्रभावित हुए.
बारिश से हुआ फ्लाइट डायवर्जन
शमशाबाद एयरपोर्ट पर भारी बारिश से दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम और बैंगलोर की 4 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही रंगारेड्डी, मेडचल, समेत सिद्दीपेट से सटे इलाकों में भी गरज के वर्षा हुई. वहीं रंगारेड्डी जिले के अबदुल्लापुरमेट में एक मकान ढह जाने से महिला घायल हो गई.
यह भी पढ़ें-आईएमडी : दिल्ली और असम में हो सकती है बारिश, झारखंड और पंजाब में चलेगी लू