नई दिल्ली : केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कानून वापस लेने की मांग को छोड़ कर भारत सरकार नए कृषि कानूनों से संबंधित प्रावधानों पर किसी भी किसान संगठन से और कभी भी बात करने को तैयार है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा कई माह से किए जा रहे आंदोलन के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'सरकार हमेशा किसानों से बात करने को तैयार है. कानूनों को वापस लेने की बात को छोड़कर, कानून संबंधित प्रावधानों को लेकर कोई किसान यूनियन आधी रात को भी बात करने को तैयार है तो नरेन्द्र सिंह तोमर उसका स्वागत करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, 'ग्वालियर-चंबल अंचल में मेडिकल सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी हो रही है. अस्पतालों में पीएम केयर फंड और राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट से लेकर मेडिकल उपकरण दिए हैं और इसके बाद भी जरुरत होने पर कई निजी कंपनियों से मदद लेकर प्रत्येक जिले में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
कोरोना के टीके को लेकर उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से ज्यादा मात्रा में टीके उपलब्ध रहेंगे और यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें - आस्था और विश्वास के साथ गड़बड़ी नहीं कर सकता राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट : लल्लू सिंह
बता दें कि किसान संगठन लंबे समय से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार का कहना है कि कानून में सुधार करने के लिए तैयार है.
केंद्र सरकार ने कई बार संकेत दिए हैं कि किसान संगठनों को सिर्फ इन कानूनों को रद्द करने को छोड़ कर किसी भी कानूनी बिंदुओं पर बात करनी चाहिए, ताकि बात आगे बढ़ाई जा सके.