बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा लागू की गई पांच गारंटी पर तेलंगाना समेत उन 5 राज्यों के लोगों को भरोसा नहीं करना चाहिए जहां चुनाव हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने पांच राज्यों के मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी कारण से इन गारंटियों से मूर्ख न बनें, कांग्रेस धोखा दे रही है.
रविवार को पार्टी कार्यालय जेपी भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, 'पिछले चुनाव में कांग्रेस को गारंटी योजनाओं के माध्यम से हमारे राज्य में सफलता मिली थी. मैं हर दिन कांग्रेस नेताओं को यह कहते हुए सुनता हूं कि गारंटी ने लोगों के जीवन की नियति का द्वार खोल दिया है. कांग्रेस इन पांच गारंटी को देशभर में लागू करने जा रही है. आइए मैं आपको बताता हूं कि पांच गारंटी लोगों के जीवन के लिए कितनी आशाजनक हैं.'
कुमारस्वामी ने कहा, 'डुप्लीकेट मुख्यमंत्री' ने तेलंगाना में कहा कि वे कर्नाटक में किसानों को रोजाना पांच घंटे बिजली दे रहे हैं और अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वहां भी किसानों को उतनी ही बिजली दी जाएगी. कुमारस्वामी ने दावा किया, 'वे हंसी के पात्र बन गए क्योंकि तेलंगाना सरकार पहले से ही किसानों को 24 घंटे बिजली दे रही है.'
उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में 2.5 लाख पद खाली हैं लेकिन सिद्धारमैया और उनके डिप्टी ने तेलंगाना में वादा किया कि दो लाख पद भरे जाएंगे.' जद (एस) के राज्य प्रमुख ने दावा किया, 'ये रिक्तियां 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के पिछले कार्यकाल का बैकलॉग थीं.'
'शक्ति योजना (महिलाओं के लिए मुफ्त बस) दी गई है. लेकिन यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस हिस्से में बसों की समस्या है. मेरे तालुक (चन्नपट्टण) में बसों की स्थिति के बारे में अधिकारियों ने असहायता दिखाई है. लेकिन वे (सीएम और डीसीएम) तेलंगाना जा रहे हैं और गारंटी कार्यान्वयन के बारे में बात कर रहे हैं. किसानों को 15 हजार देने का विचार भी यही है. केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत 6,000 रुपये दे रही है. कर्नाटक में पिछली बीजेपी सरकार 4,000 और जोड़कर कुल 10,000 देती थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने 4 हजार की कटौती कर दी है.'
कुमारस्वामी ने आलोचना करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने किसानों के साथ पक्षपात करते हुए कर्नाटक में दिया गया पैसा रद्द कर दिया और तेलंगाना में गारंटी की बात की.'