मेरठ: गुरुवार को इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में काम करने वाले एक मशीन ऑपरेटर ने सुसाइड कर लिया. उसकी जेब से एक कागज मिला. जिसमें आत्महत्या की वजह सूदखोर से तंग होना बताया गया. परतापुर थाने के निरीक्षक रामफल सिंह ने कहा किप्रेम कुमार के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन शुक्रवार को गोरखपुर से मेरठ पहुंचेंगे. परिवार के लोगों से बात करके आगे की कार्रवाई होगी. सूदखोर के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र स्थित उद्दोगपुरम स्थित एक फैक्टरी के कमरे में एक मशीन ऑपरेटर प्रेम कुमार का शव मिला. फैक्ट्री के वर्कर्स ने मशीन ऑपरेटर की लाश देखी, तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पुलिस को प्रेम कुमार की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह सूदखोर से परेशान था और उसकी की वजह से जान दे रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों से पूछताछ भी की. साथी कर्मचारियों ने बताया कि प्रेम कुमार मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह जितना कमाता था, उससे ज्यादा उसके परिवार का खर्चा था.
नेपाल निवासी प्रेम कुमार शाही को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री परिसर में रहता था. कुछ दिन पहले प्रेम कुमार की पत्नी आशा और उनका 22 वर्षीय बेटा सागर गोरखपुर गए थे. प्रेम कुमार गुरुवार को कमरा में था. जब वो गुरुवार को दोपहर तक बाहर नहीं आया, तो खिड़की से झांककर देखने के बाद पता लगा कि उसने सुसाइड कर ली है.
परतापुर थाने के निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि प्रेम कुमार की जेब में सुसाइड नोट रखा था. इसमें लिखा है कि मेरे बेटे सागर शाही ने एक सूदखोर से ब्याज पर रुपये लिये थे. रकम से ज्यादा ब्याज देने के बावजूद सूदखोर रकम मांगता है. कई बार उसने जान से मारने की धमकी भी दी. इससे परेशान होकर मैं सुसाइड (factory operator commits suicide in meerut) कर रहा हूं. सुसाइड नोट में लिखा है कि फैक्ट्री मालिक ने भी कर्ज उतारने में काफी मदद की, लेकिन इसके बाद सूदखोर ने ब्याज की रकम को दोगुना कर दिया.
ये भी पढ़ें- Taj Mahal Free Entry: ताजमहल में आज से तीन दिनों तक मिलेगी फ्री एंट्री