पटना: बिहार की राजधानी पटना में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्ट धनकुबेर कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Engineer arrested taking bribe from Patna) किया है. साथ ही उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस रेड में उनके ठिकानों से करीब 20 लाख नकद मिले हैं. निगरानी ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 2 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
दो बैग में मिले करोड़ों रुपयेः छापेमारी के दौरान दो बैग भी मिले हैं. जब दोनों बैग को खोला गया तो छापेमारी टीम अवाक रह गई. दोनों बैग में 2000 और 500 के नोट ठूंस ठूंस कर रखे गए थे. करीब ₹2 करोड़ होने का अनुमान है. हालांकि कल सुबह मशीन से नोटों की गिनती कराई जाएगी. उस फ्लैट के एक कमरे को अभी खोलना बाकी है. संभावना है कि उसमें भी बड़ी मात्रा में नोट मिल सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार निगरानी को एक वीडियो मिला है, जिसमें इंजीनियर उस फ्लैट में आते जाते दिख रहा है.
ठेकेदार से मांगा था छह लाखः दरअसल, निगरानी ब्यूरो ने राजधानी में भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 2 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाया और गर्दनीबाग स्थित घर से 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया. भ्रष्ट अभियंता ने ठेकेदार से 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन सौदा 2 लाख में तय हुआ. निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन के बाद उस भ्रष्ट अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरे फ्लैट को खंगालना बाकी: निगरानी ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास की तलाशी ली. इस दौरान उनके ठिकानों से करीब 20 लाख नकद मिले हैं. साथ ही दो बैग भी मिले हैं. दोनों बैग में 2000 और 500 के नोट ठूंस ठूंस कर रखे गए थे. उस फ्लैट के एक कमरे को अभी खोलना बाकी है. संभावना है कि उसमें भी बड़ी मात्रा में नोट मिल सकते हैं.