ETV Bharat / bharat

पाक ने पीएसजीपीसी से छीना करतारपुर साहिब का प्रबंधन, सिख समुदाय में रोष - करतारपुर साहिब का प्रबंधन

पाकिस्तान ने एक नई चाल चली है. पाक सरकार ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक ने करतारपुर गुरुद्वारे का प्रबंधन ईटीपीबी को सौंप दिया है.

पाकिस्तान की हरकत
पाकिस्तान की हरकत
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक सरकार ने अब इसके प्रबंधन का जिम्मा एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है. जिसको लेकर सिख समुदाय के बीच काफी रोष है.

पीएसजीपीसी से करतारपुर साहिब का प्रबंधन छीनने पर सिखों में रोष

पाकिस्तान सरकार की तरफ से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान घोषित कर प्रबंधन के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में कोई भी सिख शामिल नहीं है.

पाकिस्तान सरकार ने तीन नवंबर को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार पाकिस्तान सरकार की आर्थिक मामलों की कमेटी ने एक मसौदा तैयार किया था, जिसके अंतर्गत गठित की गई कमेटी को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पर प्रशासनिक नियंत्रण के साथ-साथ रखरखाव का अधिकार होगा. इस कमेटी को पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) श्री करतारपुर साहिब का नाम दिया गया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई नराजगी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाक द्वारा उठाए गए इस कदम पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रंबधक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी से मुलाकात भी की.

गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पाक सरकार के फैसले का किया विरोध
पाकिस्तान के इस फैसले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंध ईटीपीबी को सौंपने का कड़ा विरोध किया है. लौंगोवाल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मांग की है कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करें.

चीमा ने भारत सरकार से की पाक पर दवाब बनाने की मांग
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को देखते हुए पाकिस्तान सरकार से वार्ता कर फैसला वापस लेने का दवाब बनाने की मांग की है.

गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही बिताए थे.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़े धूमधाम से 9 नवंबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था और बाबा गुरु नानक की 550वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कोरिडोर खोला गया था.

यह भी पढ़ें- पाक में आंधी-तूफान : बिजली गिरने से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के गुंबद क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक सरकार ने अब इसके प्रबंधन का जिम्मा एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है. जिसको लेकर सिख समुदाय के बीच काफी रोष है.

पीएसजीपीसी से करतारपुर साहिब का प्रबंधन छीनने पर सिखों में रोष

पाकिस्तान सरकार की तरफ से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान घोषित कर प्रबंधन के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में कोई भी सिख शामिल नहीं है.

पाकिस्तान सरकार ने तीन नवंबर को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार पाकिस्तान सरकार की आर्थिक मामलों की कमेटी ने एक मसौदा तैयार किया था, जिसके अंतर्गत गठित की गई कमेटी को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पर प्रशासनिक नियंत्रण के साथ-साथ रखरखाव का अधिकार होगा. इस कमेटी को पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) श्री करतारपुर साहिब का नाम दिया गया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई नराजगी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाक द्वारा उठाए गए इस कदम पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रंबधक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी से मुलाकात भी की.

गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पाक सरकार के फैसले का किया विरोध
पाकिस्तान के इस फैसले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंध ईटीपीबी को सौंपने का कड़ा विरोध किया है. लौंगोवाल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मांग की है कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करें.

चीमा ने भारत सरकार से की पाक पर दवाब बनाने की मांग
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को देखते हुए पाकिस्तान सरकार से वार्ता कर फैसला वापस लेने का दवाब बनाने की मांग की है.

गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही बिताए थे.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़े धूमधाम से 9 नवंबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था और बाबा गुरु नानक की 550वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कोरिडोर खोला गया था.

यह भी पढ़ें- पाक में आंधी-तूफान : बिजली गिरने से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के गुंबद क्षतिग्रस्त

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.