ETV Bharat / bharat

धनबाद : जज उत्तम आनंद मामले में CBI ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात - Dhanbad News

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद (Judge Uttam Anand) की मौत का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. जज की मौत हुई है या हत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जज उत्तम आंनद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब एक नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जज की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है.

uttam-anand
uttam-anand
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:43 PM IST

धनबाद : जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को झारखंड सरकार के अनुरोध और केंद्र से आगे की अधिसूचना पर केस दर्ज कर लिया है. न्यायाधीश आनंद की मौत 28 जुलाई को सुबह टहलने के दौरान वाहन से टक्कर लगने से हुई थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से पहले किसी भारी और ठोस वस्तु से सिर टकराने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार जज की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. शव के पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल बोर्ड को सिर में चोट के दस निशान मिले हैं. जिसमें तीन चोट के निशान सिर के ऊपरी हिस्से में हैं. वहीं सात चोट के निशान सिर के अंदरूनी भाग में पाए गए हैं. रिपोर्ट में चोट लगने के कारण भारी मात्रा खून बह जाने की बात सामने आई है.

बता दें कि 28 जुलाई को जज उत्तम आंनद रणधीर वर्मा चौक के पास जख्मी अवस्था में पड़े मिले थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. फुटेज में एक ऑटो जज को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. जज की पत्नी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एडीजे संजय लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसआईटी की टीम ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रिमांड पर लेकर दोनों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इसके साथ ही जज उत्तम आंनद के द्वारा जिन मामलों की सुनवाई की जा रही थी. उन सभी मामलों की एसआईटी जांच कर रही है.

  • Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case related to the death case of Dhanbad district judge, Uttam Anand at the request of the Jharkhand government & further notification from the Centre.

    (File pic) pic.twitter.com/Hz9cKFdFjE

    — ANI (@ANI) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले की होगी सीबीआई जांच

जज मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट की नजर बनी हुई है. झारखंड सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसपर हाई कोर्ट ने स्वीकृति दे दी है. मामले की जांच की मॉनिटरिंग हाई कोर्ट करती रहेगी. वहीं एसआईटी की टीम लगातार इस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है, लेकिन जज की मौत हुई है या हत्या अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी को मामले की जांच का झारखंड सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त हुआ. सूत्रों ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में धनबाद पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी अपने हाथ में ले ली है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गत शनिवार को धनबाद के न्यायाधीश 49 वर्षीय आनंद की वाहन के टक्कर से हुई मौत की जांच सीबीआई के हवाले करने का फैसला किया था. घटना की सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि न्यायाधीश रणधीर वर्मा चौक के पास चौड़ी सड़क के किनारे टहल रहे हैं, तभी से पीछे आ रहे ऑटो रिक्शा ने सड़क खाली होने के बावजूद उन्हें टक्कर मारा और वहां से फरार हो गया.

पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामला : आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया

धनबाद : जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को झारखंड सरकार के अनुरोध और केंद्र से आगे की अधिसूचना पर केस दर्ज कर लिया है. न्यायाधीश आनंद की मौत 28 जुलाई को सुबह टहलने के दौरान वाहन से टक्कर लगने से हुई थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से पहले किसी भारी और ठोस वस्तु से सिर टकराने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार जज की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. शव के पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल बोर्ड को सिर में चोट के दस निशान मिले हैं. जिसमें तीन चोट के निशान सिर के ऊपरी हिस्से में हैं. वहीं सात चोट के निशान सिर के अंदरूनी भाग में पाए गए हैं. रिपोर्ट में चोट लगने के कारण भारी मात्रा खून बह जाने की बात सामने आई है.

बता दें कि 28 जुलाई को जज उत्तम आंनद रणधीर वर्मा चौक के पास जख्मी अवस्था में पड़े मिले थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. फुटेज में एक ऑटो जज को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. जज की पत्नी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एडीजे संजय लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसआईटी की टीम ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रिमांड पर लेकर दोनों से पुलिस ने पूछताछ भी की. इसके साथ ही जज उत्तम आंनद के द्वारा जिन मामलों की सुनवाई की जा रही थी. उन सभी मामलों की एसआईटी जांच कर रही है.

  • Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case related to the death case of Dhanbad district judge, Uttam Anand at the request of the Jharkhand government & further notification from the Centre.

    (File pic) pic.twitter.com/Hz9cKFdFjE

    — ANI (@ANI) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले की होगी सीबीआई जांच

जज मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट की नजर बनी हुई है. झारखंड सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसपर हाई कोर्ट ने स्वीकृति दे दी है. मामले की जांच की मॉनिटरिंग हाई कोर्ट करती रहेगी. वहीं एसआईटी की टीम लगातार इस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है, लेकिन जज की मौत हुई है या हत्या अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी को मामले की जांच का झारखंड सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त हुआ. सूत्रों ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में धनबाद पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी अपने हाथ में ले ली है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गत शनिवार को धनबाद के न्यायाधीश 49 वर्षीय आनंद की वाहन के टक्कर से हुई मौत की जांच सीबीआई के हवाले करने का फैसला किया था. घटना की सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि न्यायाधीश रणधीर वर्मा चौक के पास चौड़ी सड़क के किनारे टहल रहे हैं, तभी से पीछे आ रहे ऑटो रिक्शा ने सड़क खाली होने के बावजूद उन्हें टक्कर मारा और वहां से फरार हो गया.

पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामला : आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.