ETV Bharat / bharat

परमबीर सिंह से जुड़े जबरन वसूली मामले में दाऊद का सहयोगी परवीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 7:53 AM IST

पुलिस ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) के कथित सहयोगी तारिक परवीन को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया.

परमबीर सिंह
परमबीर सिंह

ठाणे : पुलिस ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) के कथित सहयोगी तारिक परवीन को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी परम बीर सिंह (Param Bir Singh) भी आरोपी हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि परवीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. तारिक अब्दुल करीम मर्चेंट उर्फ ​​तारिक परवीन (55) एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद है और वह यहां ठाणे नगर थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था.

ये भी पढ़ें - बंबई HC ने महाराष्ट्र सरकार की जांच के खिलाफ परमबीर सिंह की याचिका की खारिज

इस प्राथमिकी में सिंह सहित 20 से अधिक लोगों के नाम हैं. सिंह मुंबई और ठाणे के पुलिस आयुक्त रहे थे. यह मामला बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर दर्ज किया गया है. तन्ना ने आरोप लगाया था कि जब सिंह ठाणे के पुलिस आयुक्त थे तो उन्होंने और अन्य अधिकारियों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली की.

(पीटीआई-भाषा)

ठाणे : पुलिस ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) के कथित सहयोगी तारिक परवीन को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी परम बीर सिंह (Param Bir Singh) भी आरोपी हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि परवीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. तारिक अब्दुल करीम मर्चेंट उर्फ ​​तारिक परवीन (55) एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद है और वह यहां ठाणे नगर थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था.

ये भी पढ़ें - बंबई HC ने महाराष्ट्र सरकार की जांच के खिलाफ परमबीर सिंह की याचिका की खारिज

इस प्राथमिकी में सिंह सहित 20 से अधिक लोगों के नाम हैं. सिंह मुंबई और ठाणे के पुलिस आयुक्त रहे थे. यह मामला बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर दर्ज किया गया है. तन्ना ने आरोप लगाया था कि जब सिंह ठाणे के पुलिस आयुक्त थे तो उन्होंने और अन्य अधिकारियों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.