आणंद : चक्रवाती तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. केरल, महाराष्ट्र और गोवा में इसका भारी असर पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज रात तक ये गुजरात के तट से टकरा सकता है और इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है. खतरे को देखते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा काफी तैयारियां की गई हैं. खंभात की खाड़ी में तूफान से करीब 15 गांवों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने तटवर्ती क्षेत्रों की तैयारियों का जायजा लिया. स्थानीय विधायक मयूर रावल ने बताया कि तूफान को देखते हुए 15 गांवों के लोगों को दूसरे इलाकों में भेज दिया गया है. इसके अलावा तट के समीप रहने वाले करीब 2500 लोगों को दो-तीन दिन पहले ही सेल्टर हाउस में भेजने के साथ मेडिकल व एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.
पढ़ें - गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट
तैयारियों के बारे में प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि तूफान से हवाएं 100 से 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके अलावा गांव के कच्चे मकान में रहने वाले लोगों की सरकारी स्कूल में रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही गांव वालों को समझाइश दी गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने तैयारियों के बारे में बताया था कि राज्य के तटीय क्षेत्रों और निचले इलाकों से कुल 1.50 लाख लोगों को निकाला गया है. इसके अलावा पहले से एनडीआरएफ की 24 टीमें सक्रिय थीं, लेकिन अब कुल 44 टीमों को तैयार रखा गया है. साथ ही अस्पतालों में बिजली व्यवस्था बाधित नहीं हो इसके लिए वहां जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बिजली कर्मचारियों को भी इससे निपटने के लिए तैनात किया गया है.