ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से एक दिन पहले माउंट आबू पहुंचे राहुल गांधी, सियासी हलचल तेज - Rajasthan Hindi News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को निजी विमान से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड पहुंचे. स्वागत के दौरान एक बारगी अव्यवस्था का भी माहौल देखा गया, जिससे राहुल गांधी भी नाराज हुए.

Rahul Gandhi reached Rajasthan
Rahul Gandhi reached Rajasthan
author img

By

Published : May 9, 2023, 12:47 PM IST

Updated : May 9, 2023, 7:50 PM IST

सिरोही. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल और उनके नेता कमर कस चुके हैं. जहां एक तरफ पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान दौरा करेंगे. वहीं, पीएम मोदी से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिरोही के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के दोरे से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का सिरोही दौरे ने सूबे की सियासत में हलचल तेज कर दिया है. चुनावी साल में सियासी जानकर कई तरह के मायने निकाल रहे हैं. आबूरोड में कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को निजी विमान से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड पहुंचे. पोलो ग्राउंड में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, मंत्री सुखराम बिश्नोई, पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान एक बारगी अव्यवस्था का भी माहौल देखा गया, जिससे राहुल गांधी भी नाराज हुए. पोलो ग्राउंड में स्वागत के बाद राहुल गांधी स्वामीनारायण की धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां राहुल शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

पढ़ें : राहुल गांधी का सीएम गहलोत ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर किया स्वागत

इस शिविर में देश भर से 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता अंजाम है जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सीओ योगेश शर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. वहीं, राहुल गांधी का शिविर में भाग लेने के बाद महंगाई राहत कैंप में जाने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है. शाम को 4:30 बजे राहुल गांधी पुणे निजी विमान से उदयपुर जाएंगे. जंहा फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे.

वहीं, स्वागत समारोह में लिस्ट में नाम नहीं होने से निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत ने नाराजगी जताते हुए बवाल भी किया. आबू पिंडवाड़ा के पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया भी स्वामिनारायण धर्मशाला के बाहर पहुंचे. जहां पर उन्हें पुलिस ने रोका जिस पर दोनों पूर्व विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि और हमें ही राहुल गांधी से मिलने से रोका जा रहा है.

सिरोही. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल और उनके नेता कमर कस चुके हैं. जहां एक तरफ पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान दौरा करेंगे. वहीं, पीएम मोदी से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिरोही के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के दोरे से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का सिरोही दौरे ने सूबे की सियासत में हलचल तेज कर दिया है. चुनावी साल में सियासी जानकर कई तरह के मायने निकाल रहे हैं. आबूरोड में कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को निजी विमान से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड पहुंचे. पोलो ग्राउंड में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, मंत्री सुखराम बिश्नोई, पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान एक बारगी अव्यवस्था का भी माहौल देखा गया, जिससे राहुल गांधी भी नाराज हुए. पोलो ग्राउंड में स्वागत के बाद राहुल गांधी स्वामीनारायण की धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां राहुल शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

पढ़ें : राहुल गांधी का सीएम गहलोत ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर किया स्वागत

इस शिविर में देश भर से 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता अंजाम है जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सीओ योगेश शर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. वहीं, राहुल गांधी का शिविर में भाग लेने के बाद महंगाई राहत कैंप में जाने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है. शाम को 4:30 बजे राहुल गांधी पुणे निजी विमान से उदयपुर जाएंगे. जंहा फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे.

वहीं, स्वागत समारोह में लिस्ट में नाम नहीं होने से निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत ने नाराजगी जताते हुए बवाल भी किया. आबू पिंडवाड़ा के पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया भी स्वामिनारायण धर्मशाला के बाहर पहुंचे. जहां पर उन्हें पुलिस ने रोका जिस पर दोनों पूर्व विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि और हमें ही राहुल गांधी से मिलने से रोका जा रहा है.

Last Updated : May 9, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.