देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाया है कि बीते 24 फरवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला के दौरान फूलों से तिरंगा बनाकर उसे भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पैरों तले रौंदा गया. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से परेशान कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.
करण माहरा ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इतना चूर हो चुके हैं कि अब उस तिरंगे का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं, जिसे देश की आन-बान और शान माना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार को इसके लिए देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि एक तरफ एक फिल्म में भगवा वस्त्र पहनने पर पूरे देश में वैमनस्यता का माहौल बनाने की कोशिश की गई तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता खुलेआम देश की पहचान फूलों से बने तिरंगे को पैरों तले रौंद रहे हैं, जो उनकी तुच्छ मानसिकता का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि सभागार के मुख्य द्वार पर फूलों से बने तिरंगे की प्रतीकात्मक छवि को पैरों तले रौंदने वाले भाजपा नेताओं का तिरंगे के प्रति दोहरा चरित्र उजागर होता है. वहीं कांग्रेस के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए तिरंगे का सम्मान घर-घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसा आयोजन करती है. उन्होंने भाजपा नेताओं से इस कृत्य के लिए पूरे देश से क्षमा मांगने की मांग की है.
बीजेपी की सफाई: वहीं, पूरे मामले में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता से परेशान कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को पास बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.