हैदराबाद : तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार ( Telangana BJP state president B Sanjay Kumar) की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) उनके समर्थन में हैदराबाद पहुंचे थे. यहां सीएम शिवराज तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर बरसे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संजय कुमार अकेले नहीं है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत, मध्य प्रदेश-स्टेट हेड विकास कौशिक (cm shivraj exclusive interview with etv bharat) से खास बातचीत कीं. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर चर्चा की और सोनिया गांधी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इसे धर्म युद्ध बताया.
सवालः- पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सोनिया गांधी से लेकर तमाम बड़े नेता चुप्पी साधे हुए हैं, आखिर क्यों ?
जवाबः- सोनिया गांधी को जवाब देना पड़ेगा. पंजाब में उनकी सरकार है और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वह पीएम मोदी की सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था करे. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि प्रधानमंत्री के दौरे की हर व्यवस्था का ध्यान रखे. मुझे आश्चर्य होता है कि इस दौरान मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी भी साथ नहीं थे. उनकी गाड़ियां खाली चल रही थीं. प्रधानमंत्री के दौरे में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. पंजाब में जानबूझकर पीएम मोदी की जान संकट में डाली गई. इसके जिम्मेदार स्वयं सोनिय गांधी और राहुल गांधी हैं.
सवालः- सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सारे तथ्य सुरक्षित रखे जाएं. वहीं पंजाब के सीएम चन्नी ने भी हाई लेवल कमेटी बनायी है, लेकिन उनका कहना है कि पीएम मोदी ड्रामा कर रहे हैं. क्या आपको लगता है कि यह राजनीतिक सूचिता है ?
जवाबः- सोनिया गांधी ने इन्हें इसलिए ही मुख्यमंत्री बनाया था कि वह ओछे और हास्यास्पद बयान दें.
सवालः- इस घटना को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कह रहे हैं कि इतना प्रोपोगेंडा ठीक नहीं है. साथ ही साथ आप इसे धर्म युद्ध का नाम दे रहे हैं. यह धर्म युद्ध कहां जाकर निकलेगा. 2023 और 2024 को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं.
जवाबः- देखिए जवाब तो जनता देगी. देश और दुनिया के लोग प्रधानमंत्री के साथ हैं. दुनिया के कई राष्ट्र पीएम मोदी से मार्गदर्शन की अपेक्षा करते है, लेकिन कांग्रेस ने जो पाप किया है, वह अक्षम्य है.
Corona Cases in MP: पिछले 24 घंटे में 1319 कोरोना मरीज मिले, लापरवाही बन रही मुख्य वजह
सवालः- देश में कोरोना बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. इसे लेकर आप क्या कहेंगे.
जवाबः- हम प्रयास कर रहे हैं और कोरोना को जनता के सहयोग से कंट्रोल करेंगे.