हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आज हुसैनसागर तट पर स्थापित अमर नायक स्मारक केंद्र का उद्घाटन करेंगे. आज ही तेलंगाना दशक समारोह का आखिरी दिन है. अधिकारियों का अनुमान है कि उद्घाटन समारोह में 15,000 से 20,000 लोग शामिल होंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
बीआरएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह उद्धाटन पूरे तेलंगाना समुदाय को गौरवान्वित करने वाला एक और अद्भुत क्षण होगा. बयान में कहा गया कि आज हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम बहुत खास है. इस स्मारक के माध्यम से उन शहीदों को हमेशा याद रखा जायेगा जिन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन के लिए बलिदान दिया. बीआरएस के बयान में कहा गया कि यह स्मारक राज्य के लोगों को हमेशा गर्व का एहसास कराता रहेगा.
राज्य सरकार द्वारा निर्मित 'अमारा दीपम (तेलंगाना शहीद स्मारक)' हुसैन सागर के तट पर हर दिन रोशनी होगी. इसके पीछे राज्य सरकार का विचार तेलंगाना के बलिदानी लोगों को शाश्वत श्रद्धांजलि देना है. इस मौके पर मृतकों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इसके बाद आयोजित बैठक में मंत्री एवं जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. सभा में शामिल हजारों लोगों ने बिजली की झालरों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बाद में एक विशाल ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा.
750 ड्रोन की मदद से नौ साल तक तेलंगाना की प्रगति और उपलब्धियों को उजागर करने के लिए इस शो का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दो एसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा पर निगरानी रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, बंदोबस्त में 9 एडिशनल एसपी, 27 एसीपी, 66 इंस्पेक्टर, 121 एसएसआई और 532 कांस्टेबल स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा, 31 सशस्त्र रिजर्व प्लाटून, 10 महिला प्लाटून, तेलंगाना विशेष पुलिस के 10 प्लाटून और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के दो प्लाटून को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. उनके साथ 800 ट्रैफिक जवान भी ड्यूटी पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें |
सुरक्षा कारणों से नेकलेस रोड के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए समय-समय पर सुरक्षा की निगरानी की जाएगी. यातायात पुलिस ने स्मारक केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर शहर में कई यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ये नियम दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे.