ETV Bharat / bharat

भारतीय सीमा पर चीन का अतिक्रमण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन: जर्मन राजदूत - चीनी अतिक्रमण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German Ambassador to India Philipp Ackermann) ने भारत की सीमा पर चीन के अतिक्रमण को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करार दिया है. साथ ही एकरमैन ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को 'स्तब्ध करने वाला' करार दिया है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से खास बातचीत की.

Philipp Ackermann
जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German Ambassador to India Philipp Ackermann) ने कहा है कि भारत की सीमा पर चीन का अतिक्रमण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही, यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर यूरोप के आक्रोश को भी समझने की जरूरत है. नवनियुक्त जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को 'स्तब्ध करने वाला' करार दिया.

यूक्रेन पर रूसी हमले को पिछले 70 साल में दुनिया में सबसे गंभीर आक्रमण बताते हुए एकरमैन ने कहा कि उनका मानना ​​है कि भारतीय पक्ष भी अच्छी तरह से समझता है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जहां तक यूक्रेन संकट की बात है तो भारत और यूरोप 'हर एक बिंदु' पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन समस्या को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझ है.

जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से खास बातचीत

उन्होंने कहा, 'हम उत्तरी सीमा पर भारत की समस्या से अवगत हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन अरुणाचल प्रदेश के चीन का हिस्सा होने का दावा करता है. हम स्पष्ट तौर पर देखते हैं कि सीमा पर अतिक्रमण बेहद कठिन है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.' जर्मन राजदूत ने कहा कि चीन की सीमा और यूक्रेन में जो हो रहा है, भारत को उसमें भी अंतर करना चाहिए.

यूक्रेन को लेकर भारतीय रुख के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को अच्छी तरह समझता है.' राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के हालिया मतदान का स्वागत किया, जिससे यूक्रेन के राष्ट्रपति को वैश्विक निकाय को डिजिटल तरीके से संबोधित करने की अनुमति मिली. उन्होंने कहा कि यह भारत की रुख में प्रगति है.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना का रूस-चीन और वायुसेना का US-ऑस्ट्रेलिया से होगा वार-गेम

उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण जर्मनी और भारत के बीच चर्चा का लगातार विषय रहा है और इसका खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा आदि क्षेत्रों पर 'कई गुना प्रभाव' है. उन्होंने कहा कि जर्मनी को ऊर्जा आपूर्ति के साथ रूस खिलवाड़ कर रहा है और रूस का उसे 20 प्रतिशत गैस की आपूर्ति करने का अनुबंध है और अब उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इसे बंद कर दिया है.

नई दिल्ली: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German Ambassador to India Philipp Ackermann) ने कहा है कि भारत की सीमा पर चीन का अतिक्रमण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही, यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर यूरोप के आक्रोश को भी समझने की जरूरत है. नवनियुक्त जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को 'स्तब्ध करने वाला' करार दिया.

यूक्रेन पर रूसी हमले को पिछले 70 साल में दुनिया में सबसे गंभीर आक्रमण बताते हुए एकरमैन ने कहा कि उनका मानना ​​है कि भारतीय पक्ष भी अच्छी तरह से समझता है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जहां तक यूक्रेन संकट की बात है तो भारत और यूरोप 'हर एक बिंदु' पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन समस्या को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझ है.

जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से खास बातचीत

उन्होंने कहा, 'हम उत्तरी सीमा पर भारत की समस्या से अवगत हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन अरुणाचल प्रदेश के चीन का हिस्सा होने का दावा करता है. हम स्पष्ट तौर पर देखते हैं कि सीमा पर अतिक्रमण बेहद कठिन है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.' जर्मन राजदूत ने कहा कि चीन की सीमा और यूक्रेन में जो हो रहा है, भारत को उसमें भी अंतर करना चाहिए.

यूक्रेन को लेकर भारतीय रुख के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को अच्छी तरह समझता है.' राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के हालिया मतदान का स्वागत किया, जिससे यूक्रेन के राष्ट्रपति को वैश्विक निकाय को डिजिटल तरीके से संबोधित करने की अनुमति मिली. उन्होंने कहा कि यह भारत की रुख में प्रगति है.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना का रूस-चीन और वायुसेना का US-ऑस्ट्रेलिया से होगा वार-गेम

उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण जर्मनी और भारत के बीच चर्चा का लगातार विषय रहा है और इसका खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा आदि क्षेत्रों पर 'कई गुना प्रभाव' है. उन्होंने कहा कि जर्मनी को ऊर्जा आपूर्ति के साथ रूस खिलवाड़ कर रहा है और रूस का उसे 20 प्रतिशत गैस की आपूर्ति करने का अनुबंध है और अब उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इसे बंद कर दिया है.

Last Updated : Aug 30, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.